मनोरंजन

इमरान के फिल्मों में किसिंग सीन करने पर पत्नी हो जाती है गुस्सा, फिर इस चीज से उनकी करती पिटाई

मुंबई। सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। इमरान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के मन में उनका रोमेंटिक अंदाज और किसिंग सीन आ जाते हैं। आज के समय में किस सीन देना आम बात हो गई है। लेकिन एक वक्त वो भी था जब कहानी कुछ और थी, तब ऐक्टर्स किस करने में सहज नहीं होते थे और दर्शकों को भी ऐसी फिल्में चौंकाने का काम करती थीं।

उस वक्त इमरान हाशमी उभरकर सामने आए जिन्होंने बेझिझक एक के बाद एक कईं फिल्मों में ताबड़तोड़ किस सीन्स दिए। रोमांस और किस सीन करने के बाद उनकी छवि भी रोमेंटिक हीरो के तौर पर बन गई थी। साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी को पहचान मिली। इस फिल्म के बाद लोग उन्हें सीरियल किसर कहने लगे थे। वहीं, 2012 में आई फिल्म राज 3 में भी उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को सबसे लंबा किस देख सुर्खियां बटोरी थीं। यह किस करीब 20 मिनट का था, जिस बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा किस माना जाता है।

इमरान हाशमी ने 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उनकी पहली फिल्म फुटपाथ थी। जिसमें उनके साथ बिपाशा बसु नजर आईं थीं। इससे पहले इमरान एक लड़की से प्यार करते थे। जिसके नाम परवीन था, उस समय परवीन एक स्कूल में टीचर थीं। इमरान और परवीन 12 दिसंबर 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2010 में उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम अयान है। दोनों आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।


फिल्मों में किसिंग सीन्स के बाद इमरान को पड़ती है मार
इमरान हाशमी का फिल्मों में किस करना उनकी पत्नी को पसंद नहीं है। जब भी बड़े पर्दे पर इमरान किस सीन करते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनकी पत्नी इमरान को कभी बैग से मारती हैं तो कभी बैग से। इमरान ने भी इस बात का खुलासा खुद किया था, उन्होंने बताया कि वो फिल्म में इस तरह के सीन्स के बाद एक बैग खरीद देते हैं। इमरान हाशमी ने बताया कि उनकी अलमारी बैग से भरी पड़ी है।

सीरियल किसर की इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं इमरान
इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह फिल्मों में किसिंग सीन के हमेशा से खिलाफ थे, वो अपनी सीरियल किसर की इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो सिर्फ एक इमेज में बंधकर नहीं रहना चाहते। उन्हें मजबूरन ऐसे सीन्स करने पड़ते हैं। फिल्म और स्क्रिप्ट की मांग के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ता है।

Share:

Next Post

लंबी उम्र और बेहतर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है 10 फूड्स

Fri Mar 24 , 2023
नई दिल्ली(New Delhi) । हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन स्वस्थ और लंबा हो. वैज्ञानिकों ने भी इस पर कई शोध किए हैं जिसके बाद उनका कहना है कि लंबे समय तक जीवित रहने का रहस्य हमारे सामाजिक संबंध, नींद की आदतें, खुशी का स्तर, पर्यावरण और उद्देश्य की भावना में शामिल है. लेकिन […]