बड़ी खबर

कानून की धज्जियां उड़ा कर जाति और धर्म के आधार हो रहा है यूपी में एनकाउंटर : अखिलेश यादव


गाजियाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of SP) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि यूपी में (In UP) एनकाउंटर (Encounters) कानून की धज्जियां उड़ा कर (By Flouting the Law) जाति और धर्म के आधार पर (On the Basis of Caste and Religion) हो रहा है (Are Happening) । सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में थे। इस दौरान वह सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि ये बुनियादी सुविधाएं ही दुरुस्त नहीं कर सके हैं, स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर पूरा नहीं किया।


अखिलेश यादव शास्त्री नगर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के भाई रवि यादव के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यूपी में एनकाउंटर जाति और धर्म के आधार पर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ जैसी राजधानी से समाजवादियों का काम हटा दो तो क्या मिलेगा वहां? भाजपा वाले बताएं यहां पर एक ऑटो वाले को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया, क्या उसकी सरकार ने सहायता की?

अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों को सरकार से लड़ना है, डीएम एसपी से लड़ना है, इनके पैसे से लड़ना है और इनकी टीवी चैनलों से लड़ना है, सोचो कितना कड़ा मुकाबला है। सपा मुखिया ने कहा कि इनसे स्वास्थ्य सेवाओं पर पूछोगे तो यह तमंचा बोलेंगे, इनसे पूछो कि आपने वादा किया था कि पढ़ाई सस्ती होगी तो बोलेंगे तमंचा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नहीं कर पाए तो तमंचा, नदियां साफ नहीं कर पाए तो तमंचा।

सपा रालोद गठबंधन के बीच दरार को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गठबंधन ठीक है, मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हम अपने कार्यकर्ता को निराश नही करेंगे।

Share:

Next Post

कोर्ट भी बिना किसी आधार के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के मामले में कुछ नहीं करना चाहेगी : डी. वाई. चंद्रचूड

Wed Apr 26 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Supreme Court Chief Justice) डी. वाई. चंद्रचूड (D.Y. Chandrachud) ने कहा कि कोर्ट भी (Court also) बिना किसी आधार के (Without any Basis) कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wrestling Federation President) ब्रज भूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) के मामले में (In the Case of) कुछ नहीं […]