बड़ी खबर

नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद का खात्मा! मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, उल्फा ने डाले हथियार

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर में शांति प्रयास की दिशा में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारत सरकार का ऐतिहासिक समझौता हुआ. 40 साल में पहली बार सशस्त्र उग्रवादी संगठन उल्फा ने भारत और असम सरकार के साथ शांति समाधान समझौते पर दस्तखत किए. शांति समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और उल्फा के अरबिंद राजखोवा नीत वार्ता समर्थक गुट के एक दर्जन से अधिक शीर्ष नेता उपस्थित रहे.

उल्फा यानी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम के एक धड़े के 20 नेता पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में थे और भारत सरकार, असम सरकार के आला अधिकारी इसे समझौते के मसौदे पर राजी करवा रहे थे. उल्फा का यह धड़ा अनूप चेतिया गुट का है, जबकि दूसरा गुट परेश बरुआ की अगुवाई में अब भी सक्रिय है. इस समझौते के बाद पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्ति की दिशा में भारत सरकार का बहुत बड़ा कदम होगा.


दरसल 2011 से उल्फा के इस गुट ने हथियार नहीं उठाए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब बाकायदा एक शांति समझौते का मसौदा तैयार किया गया है और दोनों पक्षों के नुमाइंदों ने उस पर हस्ताक्षर किया है.

उल्फा और भारत सरकार के बीच आज हो रहे समझौते के प्रमुख बिंदु यह हैं– असम के लोगों की सांस्कृतिक विरासत बरकरार रहेगी– असम के लोगों के लिए और भी बेहतर रोजगार के साधन राज्य में मौजूद रहेंगे– इनके काडरों को रोजगार के पर्याप्त अवसर सरकार मुहैया करवाएगी– उल्फा के सदस्यों को जिन्होंने सशस्त्र आंदोलन का रास्ता छोड़ दिया है उन्हें मुख्य धारा में लाने का भारत सरकार हर संभव प्रयास करेगी.

पूर्वोत्तर में सशस्त्र उग्रवादी संगठनों से इस साल भारत सरकार का यह चौथा बड़ा समझौता है.

Share:

Next Post

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 2.0 की 6 नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Fri Dec 29 , 2023
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत की नई पीढ़ी (India’s New Generation) की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 2.0 (Semi-High Speed Train Vande Bharat 2.0) की 6 नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate 6 New Trains) । इनमे श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली, अमृतसर – दिल्ली जं., […]