img-fluid

इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की दमदार शुरुआत, दूसरे दिन पूरी तरह फ्लॉप रहे भारत के गेंदबाज

June 08, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया ए(India A) और इंग्लैंड लायंक(England Lions) के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच(Unofficial Test match) नॉर्थेम्प्टन(Northampton) मे खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। यही कारण है कि इंडिया ए के 348 रनों के जवाब में इंग्लैंड लायंस ने इस चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार 7 जून को 46 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बना लिए। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच नहीं खेला जा सका।


भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी को विकेट नहीं मिलने से चिंतित होगा, क्योंकि दोनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के एकमात्र स्थान के दावेदार हैं। कैंटरबरी में पहले चार दिवसीय मैच में शार्दुल ठाकुर ने 28 ओवर में 105 रन देकर 2 विकेट लिए थे, जबकि रेड्डी ने 14.5 ओवर में 63 रन देकर एकमात्र विकेट हासिल किया था। दूसरे मैच पिच से काफी स्विंग मिल रही थी, लेकिन दोनों उसका फायदा नहीं उठा सके। 6-6 ओवर दोनों ने किए और कोई विकेट उनको नहीं मिला।

जोर्डन कॉक्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जेम्स रियू ने अभी खाता नहीं खोला है। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन आखिरी सत्र में 13 ओवर ही फेंके जा सके। इंग्लैंड लायंस अभी भी 156 रन पीछे है। एमिलियो गे ने मेजबान टीम के लिए 117 गेंद में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें दिन के आखिरी ओवर में तनुष कोटियान ने पगबाधा आउट किया। लंच से पहले अंशुल कम्बोज ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए बेन मैकिनी (12) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले मैकिनी को आठवें ओवर में प्वाइंट पर जीवनदान मिला था। लंच के बाद तुषार देशपांडे ने टॉम हैंस को आउट करके दूसरे विकेट की 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। विकेट के पीछे जुरेल ने ही उनका कैच लपका।

हैंस ने 88 गेंद में नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाये। इससे पहले इंडिया ए ने सात विकेट पर 319 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 29 रन और जोड़े। तनुष कोटियान 37 गेंद में 15 रन बनाकर और कम्बोज दो रन पर आउट हो गए। जोशुआ टंग ने दोनों को आउट किया और तुषार देशपांडे (11) के रन आउट में भी अहम भूमिका निभाई। खलील अहमद सात रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया ए के लिए इस मैच में केएल राहुल ने 116 और जुरेल ने 52 रन बनाये थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।

Share:

  • महाराष्ट्र चुनाव फिक्सिंग : राहुल गांधी ने मांगी मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज, ईसी बोला- बेतुका और निराधार आरोप

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को चुनाव आयोग (election Commission) से पारदर्शिता की मांग तेज करते हुए डिजिटल मतदाता सूची (Digital Voter list) और महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों की शाम 5 बजे के बाद की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) जारी करने का आग्रह किया. उनका यह कदम चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved