खेल

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम पृथकवास पर, भारतीय टीम के कार्यक्रम में बदलाव नहीं

 

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना वायरस (Corona Virus) पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसकी वनडे टीम (One Day Team) पृथकवास पर चली गई है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी और उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा. अभी अधिकतर खिलाड़ी लंदन या उसके आसपास के इलाकों में हैं तथा अपने परिवारों के साथ समय बिता रहे हैं. कुछ ग्रामीण इलाकों में भी गए हैं.

इंग्लैंड (England) के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) समाप्त होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) का किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुआई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा.

भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में एकत्रित होंगे जहां से वे दो सप्ताह के अभ्यास शिविर तथा ‘सलेक्ट काउंटी इलेवन’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे.


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हम स्थिति से अवगत हैं. यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है. खिलाड़ियों को अभी अपना अवकाश बीच में खत्म करने के लिए नहीं कहा गया है.’ खिलाड़ियों के लंदन में इकट्ठा होने के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. 

इंग्लैंड में डेल्टा-3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है.

Share:

Next Post

Modi cabinet विस्तार पर टिकी सभी की नजरें, countdown शुरू

Wed Jul 7 , 2021
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव (Modi Cabinet Reshuffle) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में आज शाम तक विस्तार हो जाएगा. ऐसे में सभी की नजरें कैबिनेट विस्तार पर बनी हुई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले बदलाव (Cabinet Expansion) […]