खेल

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड इन, मोईन अली आउट

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह डे-नाईट टेस्ट मैच होगा।

पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिए जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है,जबकि मोईन अली इंग्लैंड वापस लौटेंगे।


बता दें कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन और दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रनों से जीता। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन दूसरे सत्र में 54.2 ओवरों में 164 रनों पर ऑल आउट हो गई।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स , ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री बघेल ने वित्त मंत्री से किया एक्साइज ड्यूटी की राशि पूर्ववत् देने का किया अनुरोध

Wed Feb 17 , 2021
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनसे छत्तीसगढ़ राज्य को मिलने वाली एक्साइज ड्यूटी के रूप में मिलने वाली राशि पूर्ववत् देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि- वर्ष 2020-21 कोविड महामारी के दुष्प्रभावों के कारण वित्तीय दृष्टि से अत्यंत कठिन वर्ष […]