चुनाव मध्‍यप्रदेश

पूरी भाजपा छिंदवाड़ा में जुटी, सट्टा बाजार ने दूसरी चार सीटें कमजोर बताईं

नई दिल्ली। पूरी भाजपा (BJP) जहां छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha seat) जीतने की कोशिश में लगी है, वही सटीक जानकारी देने वाले राजस्थान (Rajasthan) के फलौदी सट्टा बाजार (betting market) के मुताबिक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 में से 4 सीटों पर कांटे की टक्कर है।

नाथ के गढ़ में शाह…. रातभर चलेगी बैठक
छिंदवाड़ा सीट हर हाल में भाजपा जीतना चाहती है। यहां बड़े नेताओं की बैठकें और दौरा जारी है। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे रोड शो करेंगे। शाह रात को छिंदवाड़ा में रुकेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बनाएंगे।


बंगाल और कर्नाटक में इस बार चलेगा मोदी मैजिक
सट्टा बाजार के अनुसार बंगाल और कर्नाटक में भाजपा बेहद मजबूत स्थिति में है। पिछले चुनाव के मुकाबले दोनों ही राज्यों में भाजपा की सीटों में वृद्धि होने की बात कही जा रही है। वहीं उत्तरप्रदेश में एक बार फिर मोदी मैजिक चलेगा और यहां भाजपा को 70 से 72 सीटें मिल सकती हैं। इसी तरह दिल्ली में भाजपा 6 से 7 सीटें जीतने की स्थिति में है। गुजरात के साथ ही बिहार में भाजपा गठबंधन को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक सीटें मिलेंगी। हालांकि भाजपा को 330 से 333 सीटें ही मिलेंगी, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 41 से 43 सीटें ही आ सकती हैं।

Share:

Next Post

फिल्मी स्टाइल में चैकिंग से भागा शराब तस्कर, पीछा कर कार रोकी तो कार छोडक़र हुआ फरार

Tue Apr 16 , 2024
कार में मिली 115 पेटी बियर जब्त की गई, आबकारी विभाग कर रहा आरोपी की तलाश इन्दौर। शहर में सख्ती के बाद भी शराब तस्करी कम नहीं हो रही है। कल रात ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें आबकारी विभाग ने फिल्मी स्टाइल में एक शराब तस्कर को घेराबंदी कर पकडऩे की कोशिश की, […]