इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ईको पार्क शुरू होने के पहले ही पहुंचे पर्यावरण प्रेमी

  • पर्यटकों का उत्साह देख वन विभाग भी हैरान
  • 1 जुलाई से विधिवत शुरू होगा नया पर्यटन स्थल

इंदौर। खंडवा रोड पर उमरीखेड़ा ईको पार्क की शुरुआत भले अगले महीने में होगी, मगर अग्निबाण में खबर प्रकाशित होने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर नए पर्यटन पर पहुंचने वाले स्थल पर पर्यावरण प्रेमियों की संख्या देखकर वन विभाग के अधिकारी व कर्म चारी भी हैरान हैं। अब वन्य विभाग अपने वन क्षेत्र में और पर्यटन स्थल बनाने पर चिंतन-मनन कर रहा है।


वन परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंह भदौरिया ने बताया कि वन विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नए पर्यटन स्थल ईको पार्क की औपचारिक शुरुआत करते हुए इसे पर्यटकों के लिए 1 जुलाई से खोलने की बात कही थी, मगर मीडिया में खबर छपते ही अगले दिन से यहां पर्यावरण प्रेमी पहुंचने लगे हैं, जबकि अभी पार्क में पर्यटकों के लिए कई तैयारिया की जानी हैं। खंडवा रोड पर लगभग 190 हेक्टेयर पर पार्क बारिश के मौसम में शुरू होना है। पर्यटकों के लिए कैम्पिंग, ट्रैकिंग और पेटपूजा से सम्बन्धित कई विकास कार्य पार्क की शुरुआत होने के पहले खत्म करना है।

Share:

Next Post

हादसे की दहशत, कोई नींद से जाग रहा है, कोई रो रहा है तो कोई चिल्ला रहा है

Sun Jun 11 , 2023
गहरे जख्म दे गया बालासोर ट्रेन हादसा… जिंदा बचे लोग भी डिसऑर्डर के शिकार नई दिल्ली। बालासोर रेल हादसे में बचे कई लोग शारीरिक चोटों से उबर रहे हैं, लेकिन कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Hospital) में भर्ती 105 मरीजों में से करीब 40 लोगों में डिसऑर्डर के शिकार हो गए है। यह […]