देश

गांधी मैदान में जन विश्वास रैली शुरू होने से पहले ही भीड़ अनियंत्रित, लोगों ने तोड़ी बैरकेडिंग

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अब से थोड़ी देर बाद महागठबंधन की जनविश्वास महारैली शुरू होने वाली है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महागठबंधन रविवार को इस रैली के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. इस रैली को महागठबंधन के कई दिग्गज नेता संबोधित करने वाले हैं. लेकिन, गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली के शुरू होने से पहले भीड़ अनियंत्रित होने लगी है. आरजेडी कार्यकर्ता लगातार अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल गांधी मैदान में सुबह से रैली में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में फिलहाल गांधी मैदान में भीड़ अनियंत्रित हो गयी है. रैली में भीड़ ने मुख्य मंच के सामने की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. हालांकि मनोज झा मंच से लगातार लोगों को शांत रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं उन्होंने रैली में शामिल उत्साहित लोगों को मंच से धन्यवाद भी कहा. फिलहाल समर्थक गांधी मैदान के अंदर और बाहर लालू-तेजस्वी पर आधारित गीतों पर झूम रहे हैं.


शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
बता दें, पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है. कहने को तो इस रैली में महागठबंधन के सभी घटक दल यानी राजद, कांग्रेस, वाम दल, अखिलेश यादव की सपा सहित कई अन्य छोटे दल भी शामिल होंगे लेकिन मुख्य रूप से इस महारैली का आयोजन लालू प्रसाद पार्टी की राजद के जिम्मे है.

पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे, वाम दल के नेता डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई अन्य बड़े चेहरे दिखेंगे. दरअसल चुनाव से पहले महागठबंधन को एकजुट दिखाने का यह प्रयास है और इसके लिए बिहार चुना गया है.

Share:

Next Post

इंदौर का रुका फैसला 5 मार्च की बैठक में होने की उम्मीद, रायशुमारी में गए थे अलग-अलग नाम

Sun Mar 3 , 2024
इंदौर लोकसभा पर बड़े नेताओं का पेंच, आलाकमान भी निर्णय नहीं कर पाया इन्दौर। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के नामों की चर्चा अब 5 मार्च से होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में हो सकती है। भाजपा (BJP) के सूत्रों ने संकेत दिया है कि पिछले दिनों […]