खेल

T20I में इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब Rohit Sharma, Chris Gayle भी नहीं कर पाए ये कमाल


नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे और टी20 में हराया है. अब सभी की निगाहें 24 फरवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज पर हैं. इस सीरीज में अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 12 छक्के और लगाते ही अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे, जिसे बनाने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज तरस रहे हैं.

12 छक्के लगाते ही रोहित बना देंगे ये रिकॉर्ड
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के मैदान पर खेलना है. अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 छक्के और लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम अभी 154 छक्के हैं. वहीं, उनसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ही हैं, जिनके नाम 165 छक्के हैं. अगर हिटमैन का बल्ला श्रीलंका सीरीज में चल गया, तो वह एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.


बनेंगे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर 37 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. अभी उनसे आगे भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के मार्टिन गुप्टिल हैं. भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, तो रोहित आसानी से इन दोनों ही बल्लेबाजों को पार कर सकते हैं.

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 112 मैच, 3299 रन
विराट कोहली (भारत)- 97 मैच, 3296 रन
रोहित शर्मा (भारत)- 122 मैच, 3263 रन

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 112 मैच, 165 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) – 122 मैच, 154 छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) – 79 मैच, 124 छक्के
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) – 115 मैच, 120 छक्के

24 फरवरी को पहला मुकाबला
लखनऊ 24 फरवरी को पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा जबकि अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. इसके बाद मोहाली में चार से आठ मार्च तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा.

Share:

Next Post

25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल

Tue Feb 22 , 2022
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जनजातीय (Tribals in Chhindwara District of Madhya Pradesh) कार्य विभाग में पदस्थ लेखपाल संगीत झाड़े को लोकायुक्त टीम (lokayukta team) ने मंगलवार को 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि नीलेश सूर्यवंशी ने लिखित शिकायत किया था कि रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के […]