भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग ने छापा मारा

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में होटल मेरियट के सामने आबकारी विभाग ने छापा मारा है, जहां से भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब जप्त की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के होटल मेरियट में आई एक गाड़ी से भारी मात्रा में महंगी अवैध शराब जप्त हुई है। जहां छत्तीसगढ़ के नंबर का वाहन में अवैध शराब आईं है। बताया जा रहा है, की इस मामले में आबकारी विभाग की टीम दो लोगों को लेकर गई है। इस संबंध में फिलहाल मामले को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई और कई तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

Share:

Next Post

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 91 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घटा

Mon Nov 30 , 2020
– टॉप 10 में 5 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, आरआईएल को नुकासन नई दिल्‍ली। सेंसेक्‍स की शीर्ष 10 में 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्‍यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) रही। आरआईएल के अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई […]