वडोदरा। गुजरात (Gujrat) के वडोदरा जिले (Vadodara Districts) के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की रिफाइनरी (Refinery) में भीषण विस्फोट (Massive Explosion) हुआ है। स्टोरेज टैंक (Storage Tank) में ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया।
वडोदरा के जिला ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ है। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित IOCL रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved