इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विभिन्न ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ाई

  • इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन बदरवास और इंदौर-जोधपुर ट्रेन सुवासरा में ठहरेगी

इंदौर (Indore)। रेलवे ने इंदौर-चंडीगढ़ (Indore-Chandigarh) और इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (Indore-Jodhpur Express) समेत कुछ अन्य ट्रेनों के प्रायोगिक ठहरावों की अवधि का विस्तार कर दिया है। 19307-19308 इंदौर-चंडीगढ़-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर पहले 30-31 मार्च तक किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 26-27 सितंबर तक कर दिया गया है। इसी तरह 12465-12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंभोर एक्सप्रेस का सुवासरा स्टेशन पर ठहराव 5 अप्रैल तक किया गया था, जिसे बढ़ाकर 2 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

इसी तरह ट्रेन नंबर 11125 रतलाम-ग्वालियर इंटरसिटी अब मियाना स्टेशन पर 18 सितंबर और बदरवास स्टेशन पर 19 सितंबर तक रुकेगी। 11126 ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी ट्रेन मियाना स्टेशन पर 19 सितंबर और बदरवास स्टेशन पर 20 सितंबर तक ठहरेगी। ट्रेन नंबर 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस का मियाना स्टेशन पर ठहराव 18 सितंबर और 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस अब मियाना स्टेशन पर 19 सितंबर तक ठहरेगी।


नर्मदा एक्सप्रेस गोसलपुर, देवरी और डुंडी स्टेशनों पर ठहरेगी
रेल प्रशासन ने इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को गोसलपुर, देवरी और डुंडी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया है। ये ठहराव 7 अप्रैल से 3 अक्टूबर तक छह महीने के लिए प्रायोगिक रूप से दिए गए हैं। तीनों स्टेशनों पर नर्मदा एक्सप्रेस आते-जाते समय दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। ट्रेन नंबर 18233 नर्मदा एक्सप्रेस सुबह 4.36 बजे देवरी, 4.46 बजे गोसलपुर और सुबह 5.20 बजे डुंडी स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहरकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी तरह वापसी में 18234 नर्मदा एक्सप्रेस रात 7.26 बजे डुंडी. रात 7.48 बजे गोसलपुर और रात 7.58 बजे देवरी पहुंचेगी और दो मिनट ठहरकर गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Share:

Next Post

राहुल गांधी ने ट्विटर का बायो अपडेट किया, खुद को 'अयोग्य सांसद' लिखा, जानें क्यों?

Sun Mar 26 , 2023
नई दिल्ली। सूरत की अदालत से दो साल की सजा और फिर लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। आज राहुल के समर्थन में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह कर रहे हैं। इस बीच, राहुल गांधी ने भी अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज किया। […]