विदेश

Facebook ने एक हजार से ज्‍यादा संगठनों और लोगों पर लगाया प्रतिबंध, सीक्रेट लिस्‍ट हुई लीक

नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) ने बड़ा एक्शन लेते हुए करीब 1 हजार ऐसे ग्रुप्स पर बैन (Ban on 1 thousand such groups) लगा दिया है, जो उसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल दुनिया में सशस्त्र आंदोलन (armed movement) को फैलाने के लिए कर रहे थे. फेसबुक (Facebook) ने ऐसे हिंसक समूहों को आतंकी ग्रुप्स मानते हुए डेंजरस इंडिविजुअल एंड ऑर्गेनाइजेशन Dangerous Individuals and Organizations (DIOs) की सूची में शामिल किया है.

प्रकाशित हुई प्रतिबंधित नामों की सूची
द इंटरसेप्ट ने फेसबुक (Facebook) की ओर से प्रतिबंधित किए गए ऐसे हिंसक ग्रुप्स की सूची प्रकाशित की है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक (Facebook) ने बैन किए गए अधिकतर ग्रुप्स के नाम सीधे अमेरिकी सरकार से लिए हैं. मंगलवार को प्रकाशित हुई रिपोर्ट के मुताबिक जिन 1 हजार फेसबुक ग्रुप्स पर बैन लगाया गया है, उनमें से कई पर विश्व निकाय की ओर से प्रतिबंध नहीं है. हालांकि अमेरिका(US) ने 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में ऐसे आतंकी समूहों की पड़ताल कर उनका नाम अपनी निगरानी सूची में शामिल किया था. जिन पर आज तक मॉनिटरिंग चल रही है.



मुसलमानों पर और बढ़ जाएगी सख्ती: फैजा पटेल
ब्रेनन सेंटर फॉर जस्टिस की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रम की सह-निदेशक फैज़ा पटेल ने इस कदम को मुसलमानों के खिलाफ उत्पीड़न को बढ़ावा देने वाला कहा है. फैजा ने कहा, ‘यह सूची दो अलग-अलग तरीके के सिस्टम का निर्माण करती है. इसमें मुस्लिम (Muslims) बाहुल्य इलाकों पर ज्यादा सख्ती करने का प्रावधान है. इस सूची से पता चलता है कि फेसबुक भी अमेरिकी सरकार की तरह मुसलमानों को सबसे खतरनाक समूह मानता है.’ फैजा पटेल ने कहा, ‘बहुत सारे ऐसे ग्रुप सक्रिय हैं, जो फेसबुक पर मुसलमानों (Muslims) के खिलाफ घृणा फैलाते हैं. इसके बावजूद फेसबुक ने उन ग्रुप्स पर बैन नहीं लगाया है. ‘

‘हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर लगेगी लगाम’
वहीं फेसबुक (Facebook) के आतंकवाद और खतरनाक संगठनों के नीति निदेशक ब्रायन फिशमैन (Brian Fishman) ने कहा कि लीक की गई सूची व्यापक नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म को हिंसा को बढ़ावा देने का अड्डा नहीं बनने देना चाहता. यह दुनिया के खतरनाक संगठनों और व्यक्तियों को रोकने का एक प्रयास है. यह उन्हें काबू पाने का सर्वोत्तम तरीका नहीं है लेकिन उनकी विचारधारा को फैलने से रोकने का एक कारगर उपाय जरूर है.’
ब्रायन फिशमैन (Brian Fishman) ने कहा, ‘यह एक वर्चुअल दुनिया है. इसलिए हम चाहते हैं कि जहां तक हो सके, इस पर हो रही गतिविधियां पारदर्शी रहें. इसके साथ ही सिक्योरिटी, लीगल रिस्क पर भी काम होता रहे. हम चाहते हैं कि आतंकी समूह हमारे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल न कर पाएं.’

इन समूहों पर भी लगाया गया बैन
फेसबुक (Facebook) की इस सूची में जेहादी समूहों के अलावा यूरोप में सक्रिय व्हाइट सुप्रेमिस्ट ग्रुप्स और Ku Klux Klan जैसे घृणा फैलाने संगठन भी शामिल हैं. फेसबुक ने इस सूची को कई श्रेणियों में विभाजित किया है. पहली श्रेणी में आतंक और हिंसा फैलाने वाले समूहों को शामिल किया गया है. दूसरी श्रेणी में हथियारबंद विद्रोही संगठनों को जगह दी गई है. वहीं तीसरी श्रेणी में हथियारों के बल पर चलने वाले सामाजिक आंदोलनों को शामिल किया गया है.

पहले भी ऐसा एक्शन ले चुका है फेसबुक
फेसबुक (Facebook) ने इससे पहले भी वर्ष 2020 में हथियारों के बल पर सामाजिक आंदोलन चलाने वाले 600 समूहों को चिह्नित किया था. इसके साथ ही उन हिंसक समूहों की ओर से बनाए गए 2400 फेसबुक पेज और 14 हजार 200 ग्रुप्स को हटा दिया था. फेसबुक ने कट्टरपंथी समूह QAnon से जुड़े सभी कंटेंट पर भी बैन लगा दिया था.

Share:

Next Post

ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 46 लोगों की मौत

Fri Oct 15 , 2021
ताइपे। दक्षिणी ताइवान (South Taiwan) में एक 13 मंजिला आवासीय इमारत (Residential Building) में गुरुवार को आग लग (fire) जाने से 46 लोगों की मौत(46 people died) हो गई और करीब 41 लोग झुलस गए. काऊशुंग शहर (Kaohsiung City) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब 3 बजे लगी. आग बेहद […]