विदेश

ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी आग, 46 लोगों की मौत

ताइपे। दक्षिणी ताइवान (South Taiwan) में एक 13 मंजिला आवासीय इमारत (Residential Building) में गुरुवार को आग लग (fire) जाने से 46 लोगों की मौत(46 people died) हो गई और करीब 41 लोग झुलस गए. काऊशुंग शहर (Kaohsiung City) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब 3 बजे लगी. आग बेहद भीषण थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक (Several floors of the building burnt down) हो गईं.


ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से 46 लोगों की मौत (46 people died) हो गई और करीब 41 अन्य लोग झुलस गए. वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ (Fire Department Chief Lee Ching-siu) ने बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेज दिये गए हैं. वहीं, 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. आपको बता दें ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि सिर्फ अस्पताल में ही होती है.

फिलहाल दमकल कर्मी तलाश और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. हालांकि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के 3 बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह बिल्डिंग करीब 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे.

Share:

Next Post

हनी ट्रैप में फंस पाकिस्तानी जासूस बन गया सेना का चपरासी, ऐसे भेजता था सूचनाएं

Fri Oct 15 , 2021
जयपुर। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट (Intelligence Unit of Rajasthan Police) ने एक पाकिस्तानी जासूस राम सिंह (Pakistani spy Ram Singh) को गिरफ्तार (Arrested) किया है. जो पिछले कई महीनों से सेना की खुफिया(military intelligence) जानकारी सरहद पार भेज रहा था. राम सिंह (Ram Singh) खुद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस military engineering service (MES) के जोधपुर […]