आचंलिक

सलकनपुर में शुरू हुआ मेला, कोई नंगे पैर तो दंडवत होकर पहुंचेगा मॉ के दरबार

  • पार्किंग की व्यवस्था के साथ उपलब्ध रहेगा स्वास्थ्य अमला
  • सुबह से ही देवीधाम में श्रद्धालुओ की भीड़

सीहोर। शरदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है। देवीधाम सलकनपुर पर श्रद्धालुओ की भीड़ आना शुरू हो गई है। श्रद्धालु माता के दरबार में कोई नंगे पैर तो कोई दंडवत होकर अपनी मन्नत पूरी होने पर माता के दरबार पहुंच रहे हैं। देवीधाम परिसर में श्रद्धालुओ को माता के दर्शन के लिये कोई परेशानी न हो इसके लिये बेरीकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था के पु ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओ के लिये स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं जाएंगे ताकि किसी भक्त को उपचार की जरूरत पड़े तो तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सकें। इसके साथ ही वाहनो से आने वाले श्रद्धालुओ के लिये पार्किंग की की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इस बार पहाड़ी पर जाने वाले चार पहिया वाहनो में गैस से चलने वाले और कंडम वाहनों को पहाड़ी पर जाने नहीं दिया जाएगा।


नवरात्रि में देवीधाम सलकनपुर में प्रदेश के अलावा देश के राज्यों के श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। कुछ भक्त नंगे पैर तो कोई दंडवत और वाहनो से सलकनपुर पहुंचते हैं। इन भक्तो को कोई परेशानी न हो इसके लिये रात के समय में सीढ़ी मार्ग और सड़क पर विशेष लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कई भक्तो के द्वारा पंडाल लगाकर प्रसादी वितरण व भण्डारा भी शुरू कर दिया गया है ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को भोजन और प्रसादी मिल सकें। पिछले वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सलकनपुर मंदिर परिसर में सलकनपुर भोग प्रसादम् का स्टॉल लगाया गया है। मंदिर परिसर में लगाए गए भोग प्रसादम् स्टॉल के संचालन का कार्य ग्राम संगठन सलकनपुर को दिया गया है।

फोटो-02

Share:

Next Post

किसानों की बड़ी चिंता... सोयाबीन की फसल पर खतरा, हरी फलियां हो रही है अंकुरित

Mon Sep 26 , 2022
कृषि विभाग के अधिकारी नहीं दे रहा है ध्यान,भोपाल में रहते हैं जिम्मेदार सिरोंज। लगातार खरीद की फसले फिटने के कारण किसानों की माली हालत होती जा रही है अन्नदाता हर बार अच्छी फसल आने की उम्मीद में कर्ज लेकर फसल की बोनी करता है। इस बार का नतीजा भी कुछ ऐसा ही बनता नजर […]