भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में धरे गए फर्जी पत्रकार, माइक दिखाकर पुलिस पर झाड़ रहे थे रौब

भोपाल। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरा चौराहा पर रविवार दोपहर दो फ र्जी पत्रकारों द्वारा मीडियाकर्मी की तरह फ र्जी आईडी (माइक) लिए बाइट लेते पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी माइक दिखाकर पुलिस पर रौब झाडऩे का प्रयास कर रहे थे। पुलिस दोनों पर धारा 419 आईपीएसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।



थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि रोशनपुरा चौराहा पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे दो युवक मोबाइल और हाथ में माइक लिए हुए खड़े थे। वे बाइट ले रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पुष्पराज सिंह और राहुल बताया। दोनों रीवा के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ करते हुए उनके संस्थान और आईडी प्रूफ मांगा गया तो दोनों नहीं दिखा सके। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे पत्रकारिया जगत से नहीं जुड़े हैं बावजूद इसके पत्रकार बनकर बाइट ले रहे थे। पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने उनसे परिचित पत्रकारों के बारे में पूछा था, लेकिन उनका परिचय तक किसी पत्रकार से नहीं था। उल्लेखनीय है कि यह फ र्जी पत्रकारों पर भोपाल में पहली कार्रवाई है। इससे पूर्व इंदौर पुलिस फ र्जी पत्रकारों पर कार्रवाई कर चुकी है।

Share:

Next Post

पांच साल लिव इन में रखा, कई बार जिस्मानी संबंध बनाए... अब शादी से इनकार

Mon Jan 3 , 2022
पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, आरोपी गिरफ्तार भोपाल। मंडीदीप में रहने वाली एक युवती को युवक ने प्रेम जाल में फांस लिया। पांच साल पहले आरोपी ने लड़की को माला डालकर शादी करने का झांसा दिया। जालसाज फरियादिया को लेकर भोपाल आ गया और गोविंदपुरा के शुक्रवारा मार्केट में […]