विदेश

हमास की कैद में बंद अमेरिकी नागरिकों के परिजन नाराज, सामने आई ये वजह

वॉशिंगटन। बीती 7 अक्तूबर को हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों के परिजन इन दिनों थोड़े नाराज बताए जा रहे हैं। दरअसल उनकी शिकायत है कि बंधकों को छुड़ाने की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है। साथ ही सोमवार को व्हाइट हाउस में यहूदियों के त्योहार हनुक्का का आयोजन किया गया, इस दौरान कई बंधकों के परिजनों को आमंत्रित ही नहीं किया गया।

अमेरिका की रूबी चेन का बेटा इटे 7 अक्तूबर से इस्राइल से लापता है। उन्होंने बताया कि कई बंधकों के परिजनों को हनुक्का फेस्टिवल के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित ही नहीं किया गया, जबकि उनमें से कई वॉशिंगटन डीसी में ही मौजूद हैं। वहीं व्हाइट हाउस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में हनुक्का फेस्टिवल का आयोजन किया। इस दौरान 800 के करीब मेहमानों को बुलाया गया। इनमें होलोकास्ट सर्वाइवर, सांसद और यहूदी समुदाय के कई नेता शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने बताया कि उनकी सरकार बंधकों की रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। साथ ही गाजा में मानवीय मदद भी पहुंचाई जा रही है।


बाइडन ने कहा कि ‘उन्होंने 20 घंटे से ज्यादा समय इस्राइली, कतर और मिस्त्र के समकक्षों के साथ बातचीत में बिताया है। इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई लेकिन यह बेहद मुश्किल स्थिति है। बाइडन ने बताया कि 100 से ज्यादा बंधकों को रिहा करा लिया गया है लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक प्रत्येक बंधक को रिहा नहीं कर दिया जाता।’ बता दें कि अमेरिका के सात पुरुष और एक महिला नागरिक हमास के इस्राइल पर हमले के बाद से लापता हैं। तीन अमेरिकी महिलाओं और एक चार साल की बच्ची ही बीते दिनों रिहा करा लिया गया।

बाइडन सरकार भी बंधकों के परिजनों के संपर्क में है और कई बार उनकी मुलाकात राष्ट्रपति बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन के साथ हो चुकी है। कई बंधकों के परिजनों का मानना है कि रिहाई में हो रही देरी से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। कुछ ने सुझाव दिया है कि व्हाइट हाउस को हमास के साथ अलग से बातचीत करनी चाहिए, जिसमें सिर्फ अमेरिकी बंधकों को रिहा करने की मांग की जाए। उनका मानना है कि इस्राइल की सरकार बातचीत की बहुत ज्यादा इच्छुक नहीं है।

Share:

Next Post

जरीन खान को धोखाधड़ी मामले में मिली अंतरिम जमानत, बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा पाएंगी

Tue Dec 12 , 2023
डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान धोखाधड़ी के एक मामले में कोलकाता की एक अदालत में पेश हुईं और उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई। वे मुंबई से कोलकाता आईं और सोमवार को अदालत में पेश हुईं। अंतरिम जमानत के साथ ही कोलकाता शहर की एक अदालत ने जरीन खान को यहां नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में […]