मनोरंजन

जानिए 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने के मुख्‍य कारण

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) के जाने माने ‘बिग बॉस 13 ‘ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से गत दिवस निधन हो गया है। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) टेलीविजन जगत के एक जाने -माने अभिनेता थे। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में अभिनय किया था, जिसमें लव यू जिंदगी,बालिका वधू, झलक दिखला जा 6 , दिल से दिल तक आदि शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला साल 2014 में आई वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में भी नजर आये। इस फिल्म में उन्होंने अंगद बेदी का किरदार निभाया था। इन सब के अलावा सिद्धार्थ कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आये। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा हैं कि सिद्धार्थ अब नहीं रहे।


हार्ट अटैक के आने के जानिए कारण
सीने में होने वाली किसी भी प्रकार की असहजता आपको दिल के दौरे का शि‍कार बना सकती है। अगर आपको सीने में कुछ परिवर्तन या असहजता का अनुभव हो, तो तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लें।

साथ ही अचानक से हार्ट अटैक के पीछे डायबिटीज को भी मुख्य कारण माना जाता है। डायबिटीज के मरीजों में दिल की बीमारी से मरने का खतरा 2-4 गुना ज्यादा हो जाता है इसलिए 40 की उम्र के बाद ब्लड शुगर टेस्ट जरूर कराएं।
पैर के पंजे, टखने और अन्य हिस्से में सूजन के रूप में नजर आने लगता है। इसके कभी-कभी होंठों की सतह पर नीला होना भी इसमें शामिल है। इसकी भी जांच करानी चाहिए।

वहीं ब्लड प्रेशर के मरीजों में आमतौर पर कोई लक्षण ऊपर से नहीं दिखाई देते हैं लेकिन ये अचानक से दिल पर असर डालते हैं। इसलिए समय-समय पर ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कराते रहें।

Share:

Next Post

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 6 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल, राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में होगी बारिश

Fri Sep 3 , 2021
भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में मानसून (Monsoon) फिर से सक्रिय हो चुका है. 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न जबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे 6 सिंतबर से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया […]