मनोरंजन

भारत की धरती पर जन्मे मशहूर पाकिस्तानी एक्टर का निधन, बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) से एक दुखद खबर मिली है। आज एक मशहूर एक्टर का निधन (Famous actor passes away) हो गया है। इस एक्टर की फैन फॉलोइंग न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी थी। दोनों मुल्कों में एक्टर को प्यार मिला है। उनकी फिल्में न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में एक्टर की मौत की खबर से न सिर्फ पाकिस्तान में मातम छा गया है बल्कि भारत में भी दुख का माहौल बन गया है। उनके जाने से सभी लोग शोक मना रहे हैं।

बता दें, पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन (Pakistani Actor Talat Hussain) अब हमारे बीच नहीं रहे। आज एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। उनकी मौत का कारण एक लम्बी बीमारी बताई जा रही है। जिसकी वजह से 83 साल की उम्र में तलत हुसैन के दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन आज उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अब कराची कला परिषद के अध्यक्ष ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। फैंस, सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं।


एक्टर तलत हुसैन का जन्म इंडिया के दिल्ली में ही हुआ था। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए थे और वहीं के होकर रह गए। तलत हुसैन ने न सिर्फ फिल्मों और टीवी में काम कर नाम कमाया बल्कि थिएटर और रेडियो में भी खास योगदान दिया है। तलत हुसैन ने जीतेंद्र और रेखा संग बॉलीवुड फिल्म ‘सौतन की बेटी’ (Sautan Ki Beti) में भी काम किया था। एक्टर को फिल्म ‘बंदगी’ (Bandagi) में भी देखा गया है। इस फिल्म में एक्टर विनोद मेहरा भी थे।

Share:

Next Post

अब विदेश से भी पंजाब में इंडस्ट्रीज के आने का सिलसिला शुरू हो गया है - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Sun May 26 , 2024
फिरोजपुर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि अब विदेश से भी (Now from Abroad also) पंजाब में इंडस्ट्रीज के आने का सिलसिला (Process of Industries coming in Punjab) शुरू हो गया है (Has Started) । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के फिरोजपुर में आम आदमी पार्टी के […]