विदेश

फेमस पॉप सिंगर शकीरा मुश्‍किल में आईं, मिल सकती है उन्‍हें 8 सालों की जेल

मशहूर पॉप सिंगर शकीरा (Famous Pop Singer Shakira) को बड़ा झटका लग सकता है। उन्‍हें आठ साल के लिए जेल हो सकती है। मामला टैक्‍स चोरी (Pop Singer Shakira-Tax Evasion) से जुड़ा है। दरअसल, पॉप सिंगर शकीरा ( Pop Singer Shakira) पर करीब 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। स्पैनिश प्रॉसीक्यूटर (Spanish Prosecutor) ने म्यूजिक सुपरस्टार शकीरा (Music Superstar Shakira) के लिए आठ साल की जेल की सजा सुनाने की बात रखी है। शकीरा ने टैक्स चोरी (Tax Evasion) पर जारी हुई याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद प्रॉसीक्यूटर्स ने यह मांग की है।

बार्सिलोना के प्रॉसीक्यूटर ने डिमांड की है कि शकीरा पर 24 मिलियन यूरो का फाइन लगाना चाहिए। शकीरा ने साल 2012 से 2014 तक जो कमाई की, उसपर करीब 14.5 मिलियन यूरोज उन्होंने बतौर टैक्स जमा नहीं किए हैं। शकीरा की करीब 60 मिलियन एल्बम्स बिकी हैं। इस पूरे मामले को लेकर शकीरा की वकील का कहना है कि वह अपनी बेगुनाही के बारे में पूरी तरह से निश्चित थीं। सिंगर ने मामले को अदालत में जाने देने का फैसला किया था। शकीरा को विश्वास था कि वह बेगुनाह साबित होंगी, लेकिन इससे उलट ही अब चीजें सामने आ रही हैं।


फिलहाल अदालत की ओर से अभी तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है। न ही परीक्षण की तारीख निर्धारित की गई है। शकीरा म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्लोबली काफी बड़ा नाम है, शकीरा के वकील का कहना है कि किसी भी परीक्षण के शुरू होने तक, एक समझौता होने की संभावना होती है। वहीं, प्रॉसीक्यूटर्स का कहना है कि शकीरा स्पेन में साल 2011 में शिफ्ट हुई थीं। उसी दौरान उनका बार्सिलोना के फुटबॉलर गेरार्ड पिक संग रिलेशनशिप पब्लिक हुआ था। साल 2015 तक उन्होंने बाहामास में ऑफिशियल टैक्स निवास खुद का बनाए रखा था। कपल के दो बच्चे हैं। इसी साल जून के महीने में दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का निर्णय लिया है।

शकीरा की वकील का कहना यह भी है कि साल 2014 तक शकीरा ने सारा पैसा इंटरनेशनल टूर से कमाया है। साल 2015 में वह स्पेन शिफ्ट हुईं। उन्होंने सारे टैक्स भरे हैं। स्पैनिश टैक्स अथॉरिटी को शकीरा ने 17.2 मिलियन यूरोज भरे हैं। उनके ऊपर कई सालों से कोई कर्ज बकाया नहीं है। मई के महीने में बार्सिलोना की एक अदालत ने सिंगर के आरोपों को छोड़ने की अपील खारिज कर दी थी।

Share:

Next Post

भारतीय वायुसेना की मजबूरी बने हुए हैं मिग 21, नहीं हो रहे फेज आउट

Sat Jul 30 , 2022
नई दिल्ली । क्या वायुसेना (fighter planes) लड़ाकू विमानों (air force) की कमी से जूझ रही है जिसके चलते छह दशक पुराने मिग-21 (MiG-21) उसकी मजबूरी बने हुए हैं। एक दिन पहले बाड़मेर में मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त (MiG-21 crashed) होने और उसमें दो पायलटों की मृत्यु (death of two pilots) के बाद यह सवाल फिर […]