मनोरंजन

मौत की झूठी अफवाहों पर नाराज हुए Fardeen Khan, ‘मेरी मां ने देख लिया तो…’

नई दिल्ली! बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) फिल्मों से दूर होने की वजह से फरदीन खान का वजन भी काफी बढ़ गया था, लेकिन बीते कुछ वक्त में उन्होंने खुद को फिट कर लिया है। नामी सितारों के बारे में सोशल मीडिया पर कई बार उनके निधन की झूठी खबरें फैल जाती हैं, हालांकि, अब उन्होंने खुद को फिट कर लिया है और वह बहुत जल्द फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. इस बीच उनकी मौत की कई बार झूठी खबरें (fake news) फैलाई गई थीं. ये खुलासा खुद फरदीन खान ने किया है।

आपको बता दें कि फरदीन (Fardeen Khan) ने बताया कि उनकी कार एक्सीडेंट की खबर फैलाई गई थी वो भी एक नहीं दो-दो बार. ऐसे में उन्हें अपने परिवार और दोस्तों की फिक्र होती है कि जब उन्हें ऐसी अफवाहों के बारे पता चलेगा तो वह कैसे रिएक्ट करेंगे. फरदीन ने अब इन अफवाहों पर नाराजगी जताई है।
‘मां को तो हार्ट अटैक आ जाता’



एक इन्‍टरव्‍यू में फरदीन खान (Fardeen Khan) ने बताया कि ऐसा दो बार हुआ जब एक्सीडेंट से मेरी मौत की अफवाहें उड़ी हैं. अगर मेरी मां ने ऐसा देखा तो वह हार्ट अटैक से मर जाती या फिर मेरी पत्नी को यह पता चले या फिर कोई दूसरा इसे पढ़े, इसलिए मैं ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत से बहुत चिढ़ता हूं। मुझे याद है कि रामपाल ने मुझे सबसे पहले मैसेज किया और पूछा कि ‘क्या तुम ठीक हो?’ मेरा ये बताने का मतलब है कि वह जानना चाहता था कि मैं जिंदा हूं या मर गया।


विदित हो कि फरदीन (Fardeen Khan) आखिरी बार साल 2010 में फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे. इसके बाद वह सिनेमा से दूर हो गए। इस फिल्म में उनके साथ सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका थीं। अब 12 साल के लंबे गैप के बाद फरदीन खान हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘विस्फोट’ से वापसी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले फरदीन ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। इस फिल्म में फरदीन के अलावा रितेश देशमुख, प्रिया बापट, क्रिस्टल डिसूजा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म ‘रॉक पेपर एंड सीजर्स’ का हिंदी रीमेक है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार तमिल नेताओं से मिले गोतबाया राजपक्षे, अल्पसंख्यकों की चिंता पर हुई बातचीत

Sat Mar 26 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका के प्रमुख तमिल राजनीतिक समूह के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के करीब दो साल बाद गोतबाया राजपक्षे ने पहली बार शुक्रवार को टीएनए के नेताओं से मुलाकात की। राजपक्षे के नवंबर, 2019 में पदभार संभालने के बाद उनके और तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के बीच नवंबर, 2019 से […]