आचंलिक

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने बासौदा-सिरोंज रोड पर किया चक्का जाम

  • नायब तहसीलदार ने सर्वे का दिखाया आदेश तब जाकर माने,1 घंटे तक वाहन चालक हुए परेशान

सिरोंज। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि की वजह से विकासखड के 11 ग्रामों में कई किसानों की फसलो को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इन गांवों के किसानों ने अभी तक फसलों सर्वे प्रारंभ नहीं होने के आरोप लगाते हुए सिरोंज-बासौदा रोड पर ग्राम इकोदिया के मोड़ पर तत्काल सर्वे कार्य प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया सूचना मिलने पर तहसीलदार पहुंचे उन्होंने किसानों की बात को मानते हुए लिखित आदेश दिखाया तब जाकर किसानों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस प्रदर्शन में आसपास के ग्रामों के लगभग 200 किसान एकत्रित हुए। सभी ने किसानों हाईवे का रास्ता बंद करके बर्बाद हुई फसलों का सर्वे चालू नहीं किए जाने से नाराज थे।


सूचना मिलने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार रमेश महल को तत्काल चक्का जाम स्थल पर पहुंचा और नायब तहसीलदार ने चक्का जाम कर रहे किसानों से बात करते हुए कहा कि सर्वे का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है, इसका आदेश भी डाल दिया गया है पर किसानों ने कहा कि अभी तक सर्वे प्रारंभ नहीं हुआ है सरवेयर गांव में नहीं पहुंचा है आदेश भी जारी नहीं हुआ है इसके बाद किसानों की मांग थी जब तक हमें लिखित में आदेश नहीं दिखाया जाएगा हम लोग चक्का जाम में से नहीं उठेंगे फिर मौके पर ही नहीं लिखित में आदेश से दिखाया गया उसके बाद किसानों ने अपना चक्का जाम खत्म करते हुए रास्ता चालू किया तब जाकर चक्का जाम के कारण फंसे का आवागमन प्रारंभ हुआ किसानों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा बर्बाद फसलों का सर्वे का काम प्रारंभ नहीं किया गया है किसानों की साल भर की मैंहनत पूरी तरह से चौपट हो गई है ।

इनका कहना है…
हमने पहले ही सर्वे दल को सर्वे के लिए रवाना कर दिया था फिर भी किसानों ने चक्का जाम किया था मौके पर लिखित में आदेश भी दिखा दिया ।
रमेश मेहरा, तहसीलदार सिरोंज।

Share:

Next Post

राजधानी में वर्चस्व कायम करने गैंगवार चाकू चले, फायरिंग हुई दो लोग गंभीर

Fri Mar 10 , 2023
अपराधी एक दूसरे को मारने जाल बिछाते रहे, पुलिस को भनक तक नहीं लगी भोपाल। राजधानी में वर्चस्व कायम करने बीती रात दो बदमाशों के गिरोह में गैंगवार हो गई। इस बीच एक गिरोह के सर्गना को गोली लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि उसका एक साथी चाकू लगने से घायल हुआ […]