भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फसल बीमा पाठशाला से किसान होंगे लाभान्वित

  • केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किया फसल बीमा पाठशाला का शुभारंभ

भोपाल। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भारत सरकार के किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी अभियान में फसल बीमा पाठशाला का शुभारंभ किया। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सवा दस करोड़ से ज्यादा किसानों को 1.15 लाख करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ-2016 से खरीफ-2021 तक प्रतिवर्ष औसतन साढ़े 5 करोड़ किसानों ने बीमा योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन किये। अब तक योजना में किसानों द्वारा जमा किये गये 21 हजार करोड़ रूपये के प्रीमियम भुगतान के बदले में 1.15 लाख करोड़ रूपये से अधिक की राशि के बीमा दावों का भुगतान किया जा चुका है।


मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि जब हमारा किसान आत्म-निर्भर होगा, तो गाँव आत्म-निर्भर होंगे और हमारा राष्ट्र भी आत्म-निर्भर होगा। उन्होंने कहा कि देश में 65 प्रतिशत से अधिक लोग खेती-किसानी का कार्य करते हैं। वैश्विक आपदा कोरोना काल में जब सभी घरों में थे, तब किसान और श्रमिक खेतों में पसीना बहा रहे थे। उस विपदा की घड़ी में भी अन्नदाता किसानों की बदौलत हमें अन्न, दूध और फल-सब्जियाँ प्राप्त हो सकी। पटेल ने अन्नदाता किसानों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने सदैव किसानों की चिंता की है। उन्होंने किसानों को घाटे की खेती से उबारने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये न केवल विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ बनाई, बल्कि उनका बेहतर मेंदानी क्रियान्वयन भी किया। किसानों को सिंचाई के लिये पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य भी किया है। पटेल ने कहा कि सभी किसान भाई अपनी फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से करायें और योजना से लाभान्वित हों।

Share:

Next Post

प्रदेश के एडहॉक कर्मचारियों की बची रहेगी नौकरी

Thu Apr 28 , 2022
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की अपील भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में सरकारी विभागों में पदस्थ एडहॉक कर्मचारियों (तदर्थ) के पक्ष में बड़ा फैसला दिया है। शीर्ष अदालत ने सरकार की अपील को खारिज करते हुए कहा है कि एडहॉक नियुक्तियां जो पूर्व में की जा चुकी हैं उन्हें निरस्त कर फिर […]