देश राजनीति

फारुक अब्दुल्ला चाहें तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं-संजय राउत


नई दिल्ली। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमें पाक चले जाना होता तो हम 1947 में ही चले जाते। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर का पुराना दर्जा बहाल होने तक नहीं मरेंगे। फारूख के इस बयान को लेकर संजय राउत ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां आर्टिकल 370 लागू कर सकते हैं।

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘यदि फारूक अब्दुल्ला चाहते हैं तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां अनुच्छेद 370 को लागू कर सकते हैं। भारत में अनुच्छेद 370 और 35 ए के लिए कोई स्थान नहीं है।’ पिछले हफ्ते ही राउत ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लेकर बयान देते हुए कहा था, ‘चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या महबूबा मुफ्ती, अगर कोई भारत के संविधान को चुनौती देने के लिए चीन की मदद लेने की बात करता है, तो उन्हें 10 साल के लिए जेल भेजा जाना चाहिए।’

बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए ‘यह मेरा अंतिम चुनाव है’ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, ‘नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।’

गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) की शनिवार को होने वाली बैठक के पहले शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से अब्दुल्ला ने कहा, ‘अपने लोगों के अधिकार वापस लेने तक मैं नहीं मरूंगा …मैं यहां लोगों का काम करने के लिए हूं, और जिस दिन मेरा काम खत्म हो जाएगा, मैं इस जहां से चला जाऊंगा। हम अपने अधिकारों और पहचान के लिए लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे।’

 

Share:

Next Post

हरियाणा: गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से दी गई एक दिन की पैरोल

Sat Nov 7 , 2020
रोहतक। बलात्कार का दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 24 घंटे के सीक्रेट पैरोल पर जेल से बाहर निकला। राम रहीम को मिला ये पैरोल इतना गुप्त था कि पूरे हरियाणा में इसकी मात्र 4 लोगों को जानकारी थी। इसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं। गुरमीत राम रहीम को ये पैरोल 24 अक्टूबर को […]