देश

राम का भजन गाते नजर आए फारूक अब्दुल्ला, बोले- एक दिन राम राज आएगा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारिया जारी हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) भी राम का भजन (Ram bhajan) गाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रामलला पर चर्चा भी की और भजन की कुछ पंक्तियां भी गुनगनाईं। खास बात है कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के कई बड़े नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में अब्दुल्ला से भजन की फरमाइश कर दी गई। इसपर उन्होंने गाया, ‘मेरे राम मेरे राम मेरे राम किस गली गयो मेरे राम। आंगन मोरा आंगन मोरा सूना सूना आंगन सूना मेरे राम, किस गली गयो मेरे राम।’ उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के आदर्श ही देश और दुनिया को बचा सकते हैं।


सिब्बल ने पूछा कि ‘ये लोग (भारतीय जनता पार्टी) भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते’ इस पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘राम राज का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज के आने का इंतजार कर रहे हैं।” अब्दुल्ला ने कहा, ‘भगवान राम विश्व के राम थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज आएगा।’

INDIA गठबंधन को सीट शेयरिंग पर चेताया
विपक्षी गठबंधन INDIA में अब तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मुहर नहीं लग सकी है। इसे लेकर अब्दुल्ला ने चिंता जाहिर की। बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने आशंका जताई कि अगर ऐसा ही रहा तो कुछ दल गठबंधन से अलग हो सकते हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। देश में अप्रैल-मई में आम चुनाव हो सकते हैं।

Share:

Next Post

Ayodhya: आज अरणी मंथन से प्रकट होगी अग्नि, राम मंदिर में 4 दिन लगातार होंगे ये अनुष्ठान

Fri Jan 19 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। अयोध्या (Ayodhya) में गुरुवार को जन्म भूमि स्थित राम- मन्दिर (Ram Mandir) में राम की प्रतिमा का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधानसंकल्प होने पर वेदमंत्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य संपन्न हुए. जिसके बाद श्री राम की प्रतिमा (statue of shri ram) को […]