देश

सात बच्चों के पिता 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 साल की युवती से की लव मैरिज, HC से मांगी सुरक्षा

पलवल. कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता, प्रेम कभी भी हो सकता है. हरियाणा के पलवल (Palwal) जिले के हथीन क्षेत्र में प्रेम विवाह (Love Marriage) का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 67 वर्षीय बुजुर्ग ने 19 वर्षीय लड़की से निकाह किया है. दोनों ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट (Punjab And Haryana High Court) पहुंचकर खुद के पति-पत्नी होने की बात कहकर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. हैरत की बात है कि 67 वर्षीय बुजुर्ग के सात बच्चे हैं और सभी शादीशुदा हैं. जबकि लड़की भी पहले से शादीशुदा है.

पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पलवल जिला पुलिस कप्तान (एसपी) दीपक गहलावत को आदेश जारी किया है कि वो एक टीम का गठन करें जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हों. अदालत ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि वो लड़की की सुरक्षा करे और बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पूरी जांच पड़ताल करे.


पुलिस उपअधीक्षक (डीएसपी) रतनदीप बाली ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि हथीन के गांव हुंचपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नूंह जिले के एक गांव की 19 वर्षीय लड़की से शादी की है. जोड़े ने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि हमें लड़की के परिजनों से जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि हमें हाइकोर्ट से आदेश प्राप्त हुआ है कि मामले की जांच की जाए और दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही यह भी पता लगाया जाए कि किन परिस्थितियों में यह शादी हुई है.

बाली ने बताया कि प्रेम विवाह करने वाले बुजुर्ग और लड़की दोनों पहले से शादीशुदा हैं. बुजुर्ग व्यक्ति को सात बच्चे हैं जो सभी शादीशुदा हैं. उसकी पत्नी की चार वर्ष पहले मौत हो गई थी. वहीं, विवाह करने वाली लड़की भी पहले से शादीशुदा है और उसे कोई बच्चा नहीं है. डीएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों का गांव में जमीनी विवाद था और प्रेम विवाह करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति इनकी मदद करने जाता था. इस दौरान इन दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) के बीच संपर्क हुआ. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा इस बाबत आदेश जारी हुए हैं. पुलिस द्वारा उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है जिसका जबाब तय समय पर अदालत में दाखिल करा दिया जाएगा.

Share:

Next Post

पूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा पड़े मुश्किल में ,गृह मंत्रालय ने करी कार्यवाही की सिफ़ारिश

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सीबीआई (CBI) के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा (Former Director Alok Verma ) के खिलाफ कथित रूप से अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग (misuse) करने और संबंधित सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की सिफारिश की है। अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय […]