देश

तीसरी लहर की आशंका का निकला दम, डेढ़ साल में पहली बार सिर्फ 7 हजार कोरोना मरीज


नई दिल्ली। भारत (india) में एक दिन में कोविड-19 (covid-19) के 7,579 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 543 दिनों में सबसे कम हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमण (corona transition)  के कुल मामलों की संख्या 3,45,26,480 पर पहुंच गई है, जबकि इस अवधि के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,13,584 रह गई। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (corona) के कारण 236 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अकेले केरल में हुई 75 मौतें शामिल हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,698 नए मामले दर्ज किए गए हैं।




4 लाख 66 हजार की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) द्वारा मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 236 मरीजों की मृत्यु के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढक़र 4,66,147 हो गई है।

Share:

Next Post

चीन में एक इमारत ढहने से चार लोगों की मौत, घायलों की जांच जारी

Tue Nov 23 , 2021
डेस्क: दक्षिणी चीनी प्रांत जियांग्शी में श्रमिकों के रहने की व्यवस्था वाली इमारत के ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है.खबर में बताया गया कि प्रांत के गानजियांग न्यू जिले में सोमवार शाम यह इमारत गिर गई. श्रमिकों की इस डॉर्मिटरी (रहने और […]