देश

बर्फीली हवाओं से दिन में सर्दी का अहसास; दिल्ली में 20 दिन बाद घटा प्रदूषण

नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजधानी में उत्तर-पश्चिम(North West) दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं(icy winds) के कारण में सर्द मौसम (chilly weather)लोगों को सताने (to harass)लगा है। मौसम विशेषों (season specials)का आकलन है कि अगले सप्ताह तक ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार को अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि मंगलवार को 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।


मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा था। मंगलवार को दिल्ली के मुंगेशपुर और जाफरपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा। वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री पालम में दर्ज किया गया। सोमवार की तरह मंगलवार को भी राजधानी में हवा की रफ्तार ज्यादा रही। इसके चलते दिनभर ठंडी हवा चली। फिलहाल सुबह एवं शाम के समय बर्फीली हवाओं के चलते ज्यादा ठिठुरन महसूस की जा रही है।

तीन दिन सामान्य रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो से तीन दिन तापमान सामान्य बना रहेगा। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसके अलावा 25 दिसंबर के बाद तापमान में एकाएक कमी आएगी और सर्द हवा के कारण ठंड बढ़ जाएगी। उधर, कोहरा भी छाने के आसार हैं, जिससे दृश्यता क्षमता बेहद कम हो सकती है। अनुमान है कि सुबह-शाम के साथ दिन में भी ठंड का अहसास होगा। वहीं, ठंड को देखते हुए चिकित्सकों ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए सलाह दी है। कहा है कि उन्हें ठंड से बचने के लिए जरूरी उपाय करने चाहिए।

तेज हवाएं चलने से बीस दिन बाद प्रदूषण स्तर घटा

राजधानी में चल रही तेज हवा के चलते 20 दिन बाद प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में लौट आया है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। इससे पूर्व बीते 29 नवंबर को 290 रहा था। बुधवार को भी यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। दिल्ली में लगभग दो महीने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। इस दौरान अधिकांश दिनों में हवा बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में रही है। बीते 14 दिन से लगातार प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ था।

उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हवा के चलते प्रदूषण में हल्की कमी आई है। मंगलवार को हवा की रफ्तार 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 295 रहा, जबकि शाम को 286 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार को हवा की रफ्तार में कुछ कमी आएगी। यह 6 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है। ऐसे में मंगलवार क वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी के ऊपरी हिस्से में या बेहद खराब श्रेणी की शुरुआत में जा सकता है।

Share:

Next Post

आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की अच्‍छी कमाई, 6 खिलाड़ी खरीदे, 95 लाख भी बचाए

Wed Dec 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आईपीएल ऑक्शन (IPL auction) में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने अच्छी शॉपिंग की। उनके पास खिलाड़ियों (players) को रिटेन और रिलीज करने के बाद सबसे कम पर्स बाकी था। टीम के पर्स में सिर्फ 13 करोड़ और 15 लाख रुपये थे। टीम को 6 खिलाड़ी खरीदने थे, जिसमें […]