ग्वालियर।‘ मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में जिला अस्पताल की महिला नर्सिंग ऑफिसर (Female Nursing Officer) ने दो सीनियर डॉक्टरों पर गंदी बात के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला नर्सिंग ऑफिसर का आरोप है कि अस्पताल के दो डॉक्टर उन्हें डबल मीनिंग (Double Meaning) और आपत्तिजनक चुटकुले (Offensive jokes) सुनाते हैं।
पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि आला अधिकारियों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के बजाय महिला नर्सिंग ऑफिसर को ही पद से मुक्त कर जनरल ड्यूटी नर्स बना दिया। आखिरकार, पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई और पीड़ित महिला नर्सिंग ऑफिसर को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बहाल भी कराया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस मामले में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कमेटी से इसकी तत्काल जांच करवाकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
महिला नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा यह बताया गया कि सीनियर डॉक्टरों के द्वारा डबल मीनिंग आपत्तिजनक जोक (चुटकुले) सुनाए जाते हैं। महिला नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि ड्यूटी के दौरान कई बार उनके साथ बेड टच भी करते हैं। रात में मोबाइल पर गाने और आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं। महिला नर्सिंग ऑफिसर ने जब उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने डॉक्टरों को बचाने के लिए उल्टा पीड़िता को ही नर्सिंग ऑफिसर के पद से हटाकर उसे जनरल ड्यूटी नर्स बना दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved