आचंलिक

डेंगू से पीडि़त महिला मरीज को समय पर नहीं मिला ब्लड

  • जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के कारण निजी अस्पताल ले जाने को मजबूर परिजन

अशोकनगर। जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओं मे गिरावट से मरीज के परिजन हो रहे परेशान 42 बर्षिय बहादुरपुर निवासी जैन महिला डेंगू से पिडित है जिनका हीमोग्लोबिन 6 रह गया था पिछले तीन दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थी ।
डॉ ने रविवार मरीज की हालत को देखकर तीन युनिट ब्लड की व्यवस्था का परिजनों बोला। मरीज को ओ-निगेटिव ब्लड की आवश्यता थी। जिसके लिए परिजनों जिला अस्पताल में ब्लड बैंक से संपर्क किया लेकिन ब्लड बैंक दूसरे दिन तक मरीज को ब्लड़ की व्यवस्था नहीं कर पाया । डेंगू से पीडित मरीज की हालत लगातार विगड़ती जा रही थी । जिसके कारण परिजनों ने समाजसेवी प्रीयेश शर्मा से संपर्क किया तब मरीज की जरूरत को देखते हुए समाजसेवी प्रीयेश शर्मा ने मरीज को ओ-निगेटिव ब्लड की व्यवस्था की तब कहीं जाकर सोमवार को एक युनिट ब्लड मरीज को दिया गया । इसी बीच मरीज की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था तो मरीज के परिजन महिला मरीज को निजी अस्पताल ले गए ।


मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था । ब्लड बैंक में ब्लड नहीं था जिसके लिए हम लोग बहुत परेशान हुए अगर प्रियेश भाई नहीं होते तो ब्लड कैसे उपलव्ध होता । और जो जांच जिला अस्पताल में मुफ्त में हो जाती है उन जॉंचों के लिए हम से बाहर से करवाने का बोला जिसका हमें 1220 रू प्रायवेट लैव में देना पडा । यहां अव्यवस्ताएं ज्यादा होने के कारण हम मरीज को निजी अस्पताल ले गए।
रिषभ जैन , मरीज के भाई

ओ-निगेटिव रेयर ग्रुप का ब्लड़ होता है जो बडी मुश्किल से मिलता है हमारे रिकार्ड के अनुसार केबल 25-26 डोनर है ओ-निगेटिब ग्रुप के और टोटन 2500 डोनर है जो ब्लड डोनेट करते है । जब भी हम केम्प लगाते है यही लोग डोनेट करते है । अभी ब्लड बैंक में कितना ब्लड है इसकी जानकारी मुझे नहीं है शायद उस समय ओ-निगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होगा । – डॉ अनुराग , पूर्व ब्लड बैंक प्रभारीबडा सबाल ये है की जिला अस्पताल ब्लड़ बैंक पर लाखों रू सैलरी के रूप में खर्च कर रहा है जिसमें प्रभारी डॉ अन्य डॉ और कर्मचारी शामिल है ।

Share:

Next Post

संसद के विशेष सत्र के लिए भाजपा ने सांसदों को दिए निर्देश, जारी की तीन लाइन की व्हिप

Thu Sep 14 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । संसद (Parliament) के विशेष सत्र के लिए भाजपा (B J P) ने अपने लोकसभा सांसदों को उपस्थित रहने का आदेश (Order) दिया है। तीन लाइन की व्हिप (whip) जारी करते हुए सरकार (Government) ने सांसदों से कहा कि सदन में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य पर चर्चा और उन्हें पारित […]