इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से चलते-चलते रह गई फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन

  • पटना, कटरा और भिवानी के लिए चलना थी, आचार संहिता के कारण अटकी

इंदौर (Indore)। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले इंदौर से तीन स्थानों पर फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेनें चलते-चलते रह गईं। इनमें इंदौर-पटना, इंदौर-कटरा और इंदौर-भिवानी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पश्चिम रेलवे ने आंतरिक रूप से इन ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली थी और शेड्यूल-दिन भी तय कर दिए थे। रेलवे से जब प्रस्ताव बोर्ड गया तो वहां से समय पर मंजूरी नहीं मिल सकी।


सूत्रों का कहना है कि अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण इन ट्रेनों की मंजूरी मिलने में समय लगेगा। रेलवे को इस संबंध में चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर ट्रेनें चलाना होंगी। इधर, अब तक एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से यात्रियों का पूरा दबाव नियमित चलने वाली ट्रेनों पर आ गया और दिवाली के दौरान ज्यादातर ट्रेनें पैक चल रही हैं। नई दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और पुणे जैसे कई रूट पर आने-जाने के लिए कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि पश्चिम रेलवे ने तो इंदौर की स्पेशल ट्रेनें चलाने के प्रस्ताव समय पर रेलवे बोर्ड को भेज दिए थे, लेकिन वहां से मंजूरी नहीं मिली। इसी दौरान आचार संहिता लग गई और मामला उलझ गया। रेलवे ने इंदौर-पटना और इंदौर-कटरा रूट पर सप्ताह में एक दिन और इंदौर-भिवानी रूट पर सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

Share:

Next Post

गरबों पर आचार संहिता का प्रभाव नहीं पड़ेगा - उप निर्वाचन आयुक्त | Code of conduct will not affect Garbhas - Deputy Election Commissioner

Fri Oct 13 , 2023