देश

असम में लगी भीषण आग, बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक

कार्बी। असम-नागालैंड सीमा (Assam-Nagaland border) पर कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास लाहौरीजान क्षेत्र (Lahorizan Region) में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक (Houses and shops burnt to ashes) हो गईं हैं। मौके पर बड़ी संख्या में दमकल विभाग (fire department) की गाड़ियां पहुंची हैं। बचाव कार्य जारी है। पुलिस के अनुसार राहत कार्य जारी है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा व जल्द से जल्द आग बुझाना हमारी प्राथमिकता है।

इससे पहले असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के ग्रामीणों के एक समूह ने वन विभाग के एक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। पुलिस द्वारा लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार तड़के रोकने के बाद हिंसा भड़की थी। इसमें छह लोगों के मारे जाने की सूचना है।


सुरक्षा कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण वहां से चले गए थे। मेघालय में असम के वाहनों पर हमलों की खबर के बाद असम पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वाहन मालिकों से पड़ोसी राज्य में जाने से बचने को कहा था। गुवाहाटी और कछार जिले सहित असम से मेघालय में प्रवेश करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों ने अवरोधक लगाए और लोगों को असम में पंजीकृत वाहन पहाड़ी राज्य न ले जाने को कहा था।

Share:

Next Post

दिल्ली AIIMS का सर्वर 9 घंटे से ठप, हैक की आशंका

Wed Nov 23 , 2022
नई दिल्ली। दिल्‍ली AIIMS (Delhi AIIMS) का सर्वर पिछले 9 घंटों से डाउन है। जिससे यहां कामकाज प्रभावित (work affected) है। एम्स प्रशासन (AIIMS Administration) ने संबंधित डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो किसी संस्था का सर्वर हैक करने पर हैकर उसका डाटा, रिकॉर्ड से छेड़छाड़ (tampering with data, records) […]