जेसीबी मशीन से दीवारें तोड़ बनाया रास्ता, तीन मकान जलने से बचे
इन्दौर (Indore)। बाणगंगा क्षेत्र (Banganga Area) के अंतर्गत न्यू रामनगर (Under New Ramnagar) में आज तडक़े एक बारदान के गोडाउन (Godown) में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5.30 बजे के करीब के करीब के करीब न्यू रामनगर में रहने वाले सोनू राय के बारदान गोडाउन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण से गोडाउन में रखे बारदान के 675 बंडल जल गए। बताया जा रहा है कि रहवासी बस्ती में जहरीला धुआं चारो तरफ फैल गया था। परिणाम स्वरूप लोग काफी देर तक परेशान होते रहे।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। चूंकी गोडाउन पूरा भरा हुआ था। रास्ता बनाने के लिए जेसीबी मशीन से पक्की दीवारें तोड़ी गई। दमकल सूत्रों के अनुसार आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि दूर तक दिखाई दे रही थी यदि समय रहते है उस पर नियंत्रण नहीं पाया जाता। तो पास के ही तीन और मकान भी चपेट में आ जाते। हालांकि फायर कर्मियों ने इन मकानों में रहने वाले लोगों को बाहर निकला लिया था। काफी देर तक बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दमकल कर्मियों ने 65 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
महू, घाटाबिल्लौद, रतलाम, झाबुआ सहित कई सडक़ों की मरम्मत के लिए एमपीआरडीसी ने बुलवाए टेंडर, मांडव से लेकर पचमढ़ी की यात्रा भी होगी आसान इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले शहरों की सडक़ों के साथ-साथ अन्य पहुंच और महत्वपूर्ण मार्गों (critical routes) को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम […]
इन्दौर। एक नाबालिग छात्रा (minor girl student) को झांसे में लेकर एक युवक शादी का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि दबाव बनाने वाले ने खुद का नाम और पहचान भी छिपाई और खुद को आर्मी वाला बताकर छात्रा से सोशल मीडिया (social media) पर दोस्ती की। उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई […]
अमृतसर के मार्केट की तर्ज पर शुरू हुआ काम, एक जैसे साइन बोर्ड भी लगेंगे इंदौर। अमृतसर (Amritsar) व जयपुर (jaipur) के मार्केटों (markets) के समान राजबाड़ा(Rajwada) और एमजी रोड (MG road) का इलाका आने वाले दिनों में नजर आने लगेगा। यहां इमारतों (buildings) का एक जैसा कलर किया जा रहा है और साथ ही […]
खरगोन। चिड़ियाभड़क चोरल नदी (Choral River) में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान इंदौर के 26 वर्षीय पटवारी शहजाद (Patwari Shahzad) पिता शेख हबीब खान के रूप में हुई है. शहजाद गूगल पर इस जगह को सर्च (Google Search) करके अपने 8 पटवारी दोस्तों के साथ घुमने आया था. यहां […]