खेल

Fifa World Cup 2022 : क्‍या बिल्ली के कारण ब्राजील हारी क्वार्टर फाइनल ? सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई टीम

दोहा । कतर (Qatar) की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में कई सारे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. चार बार की चैम्पियन जर्मनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जबकि पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ब्राजील (Brazil) ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया.

मगर नेमार और ब्राजील के फैन्स के लिए निराशा वाली बात रही कि यह टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच सकी. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में क्रोएशियाई टीम ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर बाहर कर दिया. इस हार के बाद ब्राजील टीम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल्ली को उठाकर फेंका
इसी दौरान एक वीडियो काफी वायरल होने लगा, जिसमें ब्राजील टीम के स्टार प्लेयर विनिसियस जूनियर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान टेबल पर एक बिल्ली आ गई थी. उस वक्त विनिसियस के साथ प्रेस ऑफिसर भी मौजद था, जिसने बिल्ली को अजीब तरीके से उठाया और दूसरी ओर फेंक दिया.


इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्राजील की इस हार को ‘कर्मा’ (जैसी करनी वैसी भरनी) शब्द से जोड़कर ट्रोल कर दिया. यानी यूजर्स का मानना है कि ब्राजील टीम को इसी बिल्ली का श्राप लगा है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्राजील टीम के क्वार्टर फाइनल मैच से पहले की थी.

फैन्स ने पहले ही कहा था ब्राजील नहीं जीतेगा
एक यूजर ने इसी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ‘इसी बिल्ली का श्राप लगा है ब्राजील को.’ जबकि एक अन्य यूजर ने ब्राजील की हार से पहले ही ट्वीट कर कहा था, ‘ब्राजील यह वर्ल्ड कप नहीं जीत रहा है.’ इस यूजर ने भी यही बिल्ली वाला वीडियो शेयर किया था.

कतर के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की
बिल्ली को उठाकर फेंकने की इस घटना की कतर में भी काफी आलोचना की गई थी. इसका कारण है कि खाड़ी देशों में खासकर कतर में बिल्ली और उसकी प्रजाति के पशुओं का काफी सम्मान किया जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कुछ पत्रकारों ने अधिकारी को इस बात के लिए टोका था. इस पर उसने तुरंत इशारा करके बताया था कि वह बिल्ली को सिर्फ हटा रहा था और दूसरी ओर छोड़ रहा था.

Share:

Next Post

इस दिन है पौष माह की कालाष्टमी, पूजा में करें ये काम, काल भैरव की होगी कृपा

Sat Dec 10 , 2022
नई दिल्ली। कालाष्टमी (Kalashtami ) के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के स्वरूप काल भैरव की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन काल भैरव के साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. कालभैरव भगवान […]