जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

ब्याज के पैसों को लेकर युवक और मां के साथ मारपीट

  • हनुमानताल थानाक्षेत्र की घटना, मामला दबाने में जुटी पुलिस

जबलपुर। हनुमानताल थानांर्तगत भोला नगर में मंगलवार की दरमियानी रात ब्याज के पैसों के लेनदेन पर तीन आरोपियों ने एक युवक के घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी धमकी देते हुए मौके से चले गए। हैरानी की बात तो यह है कि जब घायल युवक और उसकी मां थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस मामला दबाने के प्रयास में जुटी रही। पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया। जिसमें सिर्फ युवक के साथ मारपीट होने की शिकायत दर्ज की। जबकि आरोपियों ने युवक की मां के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। जानकारी अनुसार पीडि़त युवक अमन सेन ने बताया कि वह भोला नगर इमली के नीचे विजय रजक के मकान में परिवार के साथ किराये से रहता है। और कपड़े की दुकान में काम करता है।


16 मई को रात लगभग 10 बजे वह काम से घर लौटकर घर में मां के साथ बैठकर खाना खा रहा था। तभी विनय कोरी, अक्षय कोरी और रवि चौधरी उसके घर आए और उधार के रूपयों के ब्याज को लेकर विवाद करने लगे। जब उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो तीनों ने उसके और उसकी मां वर्षा सेन के साथ डंडो और बेसवाल से मारपीट कर दी। लेकिन जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने न उसकी मां वर्षा सेन का मुलायजा करावाया न ही शिकायत दर्ज की। बताया जा रहा है कि आरोपियों का पिता पुलिसिया जान पहचान के कारण सांठ-गाठ कर मामला दबाने में लगा हुआ है।

Share:

Next Post

सन टावर है कुतुब मीनार, राजा विक्रमादित्य ने कराया था निर्माण; एक्सपर्ट का दावा

Wed May 18 , 2022
नई दिल्ली। आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के एक पूर्व अधिकारी ने कुतुब मीनार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि इसका निर्माण पांचवीं शताब्दी में राजा विक्रमादित्य ने कराया था, ताकि सूरज की बदलती दिशा को देख सकें। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में सबूत भी पेश करने की बात […]