img-fluid

फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर हत्या… फरीदाबाद में बहू को मारकर गली में दफनाया, 2 माह बाद शव बरामद..

June 21, 2025

फरीदाबाद। फरीदाबाद (Faridabad) स्थित पल्ला के रोशन नगर (Roshan Nagar) में ससुरालियों ने दो महीने पहले एक विवाहिता की हत्या कर शव को अपने घर के सामने गली में 12 फीट गहरा गड्ढा (12 feet deep pit) खुदवाकर दबा दिया। परिजनों द्वारा हत्या का शक जताने पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह मशीन से खुदाई करवाकर महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ससुर को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन की हत्या ‘दृश्यम’ फिल्म (‘Drishyam’ movie) को देखकर की गई है।


पुलिस के मुताबिक, यूपी के फिरोजाबाद के खेड़ा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय तन्नू राजपूत की शादी 19 मई 2023 को पल्ला के रोशन नगर निवासी अरुण से हुई थी। तन्नू राजपूत दसवीं क्लास तक पढ़ी थी। अरुण अपने पिता की कपड़े की दुकान पर बैठता था। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद होने पर तन्नू अक्सर मायके चली जाती थी। ससुरालियों ने 23 अप्रैल को महिला के मायके वालों को फोन कर बताया कि तन्नू अपनी मर्जी से घर छोड़कर चली गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन महिला का कहीं कोई सुराग नहीं लगा सकी। महिला के मायके वाले करीब 20 दिन पहले डीसीपी सेंट्रल उषा से मिले।

उन्होंने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का शक जताया। डीसीपी ने एसीपी सराय को मामले की गहनता से जांच करने का आदेश दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो ससुरालियों पर कुछ शक हुआ। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस को यह भी पता चला कि महिला के ससुर भूप सिंह ने करीब दो माह पहले टॉयलेट बनवाने के लिए अपने घर के सामने गड्ढा खुदवाया था।

इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में गड्ढे को अर्थमूवर मशीन से खुदवाया तो उसमें से महिला का शव बरामद हो गया। डीसीपी सेंट्रल उषा का कहना है कि मामले की जांच में अपराध जांच शाखा की मदद ली जा रही है। हत्या की वजह और बाकी पहलुओं की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।

राजमिस्त्री से पूछताछ में सुराग मिला
इस मामले में महिला के ससुर भूप सिंह के घर में काम करने वाले राजमिस्त्री से अहम सुराग मिला। राजमिस्त्री ने पुलिस को बताया कि भूप सिंह ने टॉयलेट के लिए गड्ढा खुदवाया था। जब वह अगले दिन काम पर आया तो गड्ढा भरा हुआ था। मकान मालिक और परिवार के लोगों ने उसे बताया कि टॉयलेट नहीं बनवाना है, सिर्फ सीढ़ी बनवानी है। इस पर राजमिस्त्री ने घर की सीढ़ी बना दी। गड्ढे के ऊपर भी ईंटें डाल दी गई थीं। इसके बाद ही पुलिस ने गड्ढा खुदवाने का निर्णय लिया।

महिला का वीडियो बनाकर गुमराह किया
मृतक महिला की बड़ी बहन प्रीति ने बताया कि भूप सिंह ने षड्यंत्र के तहत उसकी बहन तन्नू का जबरन एक वीडियो बना लिया था। इसमें तन्नू कह रही है कि मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी। जब भी पुलिस ससुरालियों को बुलाती तो वे वीडियो का सहारा लेकर बचने का प्रयास करते। प्रीति ने आरोप लगाया कि तन्नू को ससुर भूप सिंह, सास सोनिया, पति अरुण, ननद और बुआ दहेज के लिए परेशान करते थे।

पुलिस पर कार्रवाई में देरी करने का आरोप
तन्नू के भाई योगेश ने पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। योगेश ने बताया कि पुलिस इस मामले को गुमशुदगी का मामला मानकर चल रही थी। पुलिस ने एक बार उन्हें थाना क्षेत्र से गुम हुई महिलाओं की लिस्ट दिखाई और कहा कि इस इलाके से काफी लड़कियां मर्जी से घर छोड़कर चली जाती हैं। योगेश का कहना है कि बहन की हत्या दृश्यम फिल्म को देखकर की गई है। उसमें भी ऐसे की हत्या की गई थी।

Share:

  • UN न्यूक्लियर चीफ ने नेतन्याहू के दावे को किया खारिज, बोले- ईरान का परमाणु बम बनाने का कोई प्लान नहीं...

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) में जारी सैन्य टकराव के बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने ईरान की परमाणु स्थिति को लेकर अहम बयान जारी किया है. IAEA के निदेशक जनरल राफेल ग्रॉसी ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि ईरान के पास कई परमाणु वारहेड्स (Nuclear Warheads) बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved