इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टैटू आर्टिस्ट की हत्या में भाजपा नेता सहित 10 के खिलाफ FIR

इंदौर। बीते दिनों टैटू आर्टिस्ट (tattoo artist) के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें बीचबचाव करने आए पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। टैटू आर्टिस्ट की बाद में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता और ढाबा संचालक (BJP leader and dhaba operator) सहित 10 लोगों को हत्या का मुलजिम बनाया है। दो दिन पूर्व शिवा बाबा से मन्नत पूरी कर लौट रहे कुछ लोग चोरल में न्यू सैनी ढाबे पर खाना खाने रुके थे। उस दौरान पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिस पर ढाबे के कर्मचारियों ने दीपक पिता बालमुकुंद पंवार निवासी देवास और उसके साथी संतोष के साथ मारपीट की थी।


यही नहीं, सिमरोल थाने के आरक्षक धर्मेंद्र और एक हवलदार भी बीचबचाव करने पहुंचे थे। उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी। इस घटना में घायल दीपक की मौत हो चुकी है। जांच के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक सूरज सैनी, मुकेश सैनी, बाबू सैनी सहित 10 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में ये लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

Share:

Next Post

बेटे के लिए कलेक्टर गेट पर मां बैठी धरने पर

Wed Dec 14 , 2022
नशामुक्ति केंद्र ने कर दिया मानसिक इलाज, बेटे की हालत बिगड़ी, कलेक्टर करा रहे जांच इंदौर। नशामुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) द्वारा बेटे का मानसिक इलाज किए जाने के बाद बिगड़ी हालत को लेकर न्याय नहीं मिलने के चलते एक मां कलेक्टर कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठी। जिसे देख कलेक्टर ने खुद जाकर […]