बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में FIR, शिवराज बोले- बर्दाश्त नहीं देवताओं का अपमान


भोपाल। फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर बयान देकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह घिर गई हैं। पहले पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है तो दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब मध्य प्रदेश की राजधानी में भी मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज हो गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ ने हिंदू-देवी देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा, ”महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


गौरतलब है कि फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर एक टीवी शो के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में महुआ ने कहा था कि देवी काली मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। कुछ देर बाद ममता बनर्जी की पार्टी ने महुआ के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है। महुआ के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली और यूपी में केस दर्ज किया गया था बंगाल बीजेपी पार्टी से नहीं निकालने पर आंदोलन की चेतावनी दे रही है।

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मुहआ के बयान पर आपत्ति जाहिर की और इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया। इसके बाद महुआ के खिलाफ भोपाल में केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रान्च के डीसीपी शैलेंद्र चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि वह इस तरह के फिल्म को बैन करने करने के लिए कहेंगे और फिल्म निर्माता के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

Share:

Next Post

लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया जाएगा

Wed Jul 6 , 2022
पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Bihar) और राजद प्रमुख (RJD Chief) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को इलाज के लिए (For Treatment) एयर एंबुलेंस से (By Air Ambulance) दिल्ली के एम्स (To AIIMS Delhi) लाया जाएगा (Will be Brought) । उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिखने पर उनके परिवार […]