बड़ी खबर

सुरजेवाला, शिवकुमार, सिद्धारमैया, 32 अन्य के खिलाफ कर्नाटक में अवैध रूप से एकत्रित होने के आरोप में प्राथमिकी


बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) पुलिस (Police) ने एआईसीसी महासचिव (AICC General Secretary) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (State Congress President) डी.के. शिवकुमार (DK Surjewala) और विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) व 32 अन्य (32 Others) के खिलाफ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) के आवास की घेराबंदी करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के संबंध में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कांग्रेस ने 13 अप्रैल को सीएम बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, हालांकि कांग्रेस नेताओं को बीच में ही रोक दिया गया था। उन्हें गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया।

पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा को एक ठेकेदार की आत्महत्या के लिए तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया था। ठेकेदार ने ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

शिवकुमार ने कहा, “पुलिस ने हमें सीएम बोम्मई के आवास के रास्ते में गिरफ्तार किया और बाद में रिहा कर दिया। अब उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है। पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा ने विरोध मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। उन पर कोई मामला क्यों नहीं है ?”

Share:

Next Post

कोरोना से बढ़ी योगी सरकार की टेंशन, इन 7 जिलों में पब्लिक प्लेस पर फेस मास्‍क लगाना जरूरी

Mon Apr 18 , 2022
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अलावा हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ […]