इंदौर। सडक़ हादसे में युवक की मौत को लेकर वॉट््सऐप स्टेटस पर टिप्पणी करने वाले गौतमपुरा के एक युवक को पुलिस चंद्रावतीगंज ने गिरफ्तार किया है। वहीं उसके एक साथी की भी तलाश की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाना घेरकर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की थी।
देहात एसपी भगवतीसिंह बिरदे ने बताया कि विशाल पिता अनिल पटेल निवासी टटवासा उज्जैन परसों रात सांवेर से चंद्रावतीगंज जा रहा था। इसी बीच वह चंद्रावतीगंज और ग्राम बालिया के बीच पडऩे वाली पुलिया से टकराकर जख्मी हो गया था, जिसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गौतमपुरा के ग्राम रुद्रिया निवासी नायता समाज के इरफान पटेल ने वॉट््सऐप स्टेटस पर मृतक विशाल के रिश्तेदार आशीष पटेल को स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट की थी कि मत उड़ो सालों, अच्छे-अच्छे पहलवानों की मौत ऐसे ही होती है। इसके बाद कल जब मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने चंद्रावतीगंज थाने पहुंचकर हंगामा किया और इरफान के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उनका कहना था कि जिसने यह पोस्ट डाली है, उसी ने हत्या की होगी। रात को पुलिस ने इरफान को पकड़ लिया, जबकि आशीष की तलाश की जा रही है। आज पुलिस घटना स्थल देखकर जांच करेगी और देखेगी कि यह हत्या है या एक्सीडेंट।
इंदौर। गांधीनगर क्षेत्र में खदान में डूबने से जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनके परिजन उन्हें तीन दिन से ढूंढ रहे थे। खोजते-खोजते जैसे ही वह खदान के पास पहुंचे तो दोनों के शव तैरते हुए मिले। गांधीनगर पुलिस ने बताया कि शिवकंठ नगर के रहने वाले साहिल और अभिषेक नामक नाबालिग तीन […]
इंदौर। 30 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1197 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10329 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9014 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 198833 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 101 है। आज 1 […]
पुलिस द्वारा की गई एफआईआर रद्द कराने के लिए विवेक तनखा कर सकते हैं पैरवी इंदौर। सहकारी संस्थाओं (Co-operative Institutions) की जमीनों की हेराफेरी के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर रद्द कराने के लिए सुरेन्द्र संघवी (Surendra Sanghvi) और उनके पुत्र प्रतीक संघवी (Prateek Sanghvi) ने अदालत में याचिका दर्ज की है, जिस पर […]
और पंगा लो प्रशासन से … गेट तोड़े तो इंटरविनर बनकर अदालत जा पहुंचे रहवासी सबसे पहले 1 मार्च को रहवासी संघ के अध्यक्ष का घर नपेगा इंदौर। सुरेन्द्र संघवी के निवास वाली प्रगति विहार के गेट तोड़े जाने के बाद अब निगम द्वारा इस कॉलोनी के हर घर की नपती की जाएगी। निगम द्वारा […]