• img-fluid

    इन्दौर के चार कालोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज

  • November 06, 2024

    • जमीन के जादूगरों पर प्रशासन की नकेल
    • 130 कालोनी के खिलाफ सुनवाई जारी, जल्द कार्रवाई

    इंदौर। ऐसे जमीन के जादूगर, जो न केवल आम जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं, बल्कि कच्ची जमीनों और डायरियों पर प्लाट की बिक्री कर घर का सपना दिखाकर ठग रहे हैं। अब उन पर प्रशासन की नकेल कसना शुरू हो गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय से सूची मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 130 कालोनियों के खिलाफ सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें से चार कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें एक महिला कालोनाइजर भी शामिल है।

    लम्बे समय से मिल रही शिकायतों और कच्ची चिट्ठियों पर प्लाटों की बिक्री को लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी सख्ती के मूड में आ गए हैं। अपर कलेक्टर कोर्ट से जारी हो रहे नोटिसों के बाद एसडीएम कार्यालयों में सुनवाई की जा रही है। तथ्य और सबूतों के आधार पर मिल रही शिकायतों पर सभी अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जा रही है, जिसके आधार पर चार कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश जारी किए गए हैं। खुड़ैल बुजुर्ग ग्राम सनावदिया के तीन कालोनाइजरों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में सुनवाई की गई, जहां पर तथ्य सही साबित हुए। इन कालोनाइजरों द्वारा कई हेक्टेयर जमीन पर अवैध कालोनिया काटे और प्लाट बेचे गए।


    इन जमीनों की कालोनियां अवैध
    खुडै़ल बुजुर्ग के सर्वे नं. 402/2/6 की 0.292 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कालोनी काटना जहां साबित हुआ है, वहीं महिला कालोनाइजरों के नाम से सनावदिया गांव के सर्वे नं. 662/1 की 0.805 हेक्टेयर जमीन पर भी अवैध कालोनी मिली है, जिसमें पति पत्नी दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश जारी किए गये है। सनावदिया ग्राम की ही 682/2 की 1 हेक्टेयर जमीन व 311/2/5 की 0.405 हेक्टेयर पर भी अवैध कालोनी काटी गई है। इन सभी कालोनाइजरों के खिलाफ अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    130 सूची में शामिल
    ज्ञात हो कि रजिस्ट्रार कार्यालय को कलेक्टर आशीष सिंह ने अवैध कालोनियों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे। रजिस्ट्रार कार्यालय से मिली जानकारी के बाद 130 कालोनियों को अवैध कालोनी काटने के प्रकरणों में शामिल किया गया है। अब इन पर सभी क्षेत्र के एसडीएम द्वारा सुनवाई की जा रही है। सांवेर, राऊ, बिचौली व उज्जैन रोड पर कई अवैध कालोनियां महंगे दामों पर काटी जा रही हैं।

    Share:

    731 एकड़ रेसीडेंसी एरिया की जमीनों को लेकर अब शुरू होगी दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया

    Wed Nov 6 , 2024
    2241 खसरों का तैयार होगा पहली बार राजस्व रिकॉर्ड, जिन जमीन मालिकों ने दस्तावेज नहीं सौंपे उनकी जमीनें हो जाएंगी सरकारी घोषित, सर्वे कार्य हुआ पूरा इंदौर (Indore)। रेसीडेंसी एरिया का सर्वे प्रशासन ने पूरा करवा लिया है और अब 731 एकड़ में शामिल 2241 खसरों का प्रकाशन करते हुए दावे-आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved