टेक्‍नोलॉजी

Fire-Boltt Ninja स्‍मार्टवाच भारत में लॉन्‍च, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त और कीमत भी कम

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टवाच लॉन्‍च हो रही है । अगर आप भी स्‍मार्टवाच खरीदने का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच भारत में लॉन्‍च हो गई है । Fire-Boltt Ninja एक बजट स्मार्टवॉच है जो ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2), 24×7 हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ आता है। Fire-Boltt Ninja में 1.3 इंच की HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है।

Fire-Boltt Ninja की कीमत
Fire-Boltt Ninja की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है। Fire-Boltt Ninja बेज, ब्लैक और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर कमिंग सून के साथ वॉच को लिस्ट किया गया है, हालांकि सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Fire-Boltt Ninja स्‍मार्टवाच फीचर्स
Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। इसकी बॉडी पूरी तरह से मेटल की है। Fire-Boltt Ninja में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे लेकर पांच दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ के लिए इसे IPX8 की रेटिंग मिली है। इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। इसमें टच टू वेकअप फीचर भी है। 

इस वॉच में सात स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकलिंग, फुटबॉल और वॉकिंग आदि शामिल हैं। इसमें लाइट सेंसर भी है। Fire-Boltt Ninja को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वॉच पर फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। वॉच से फोन का कैमरा भी कंट्रोल किया जा सकता है। वॉच का वजन 80 ग्राम है।

Share:

Next Post

नया आदेश : ट्रैफिक पुलिस नहीं रोक सकेगी आपकी कार, न कर सकेगी चेकिंग

Thu Aug 5 , 2021
मुंबई: मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब ट्रैफिक पुलिस आपको बेवजह रोककर परेशान नहीं कर सकेगी, आपकी गाड़ी की बेवजह चेकिंग भी नहीं कर सकेगी. कमिश्नर ऑफ पुलिस (CP) हेमंत नागराले ने इस बारे में एक सर्कुलर ट्रैफिक डिपार्टमेंट को जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस वाले […]