देश

दिल्ली: उद्योग विहार के जूता फैक्टरी में लगी आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग विहार स्थित एक जूता फैक्टरी और आसपास के इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आग इतनी भयावह हो चुकी है कि अब तक एक के बाद एक दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। राहत की बात ये है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सुबह 8.22 बजे आग की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह आग कैसे लगी।

Share:

Next Post

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में ICC टूर्नामेंट आयोजित करने की तैयारी में BCCI

Mon Jun 21 , 2021
  नई दिल्ली। प्रत्येक दो वर्षों में बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रति आश्वस्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 से शुरू होने वाले आठ वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में रविवार को छोटे प्रारूपों के दोनों विश्व कप (World Cup) के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया. यह […]