भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में गैंगवार के चलते Firing, निगरानी बदमाश के पांव में लगी गोली

  • पेशेवर अपराधियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से किया अपराध

भोपाल। राजधानी में बीती रात गैंगवार (Gangwar) के चलते तीन पेशेवर अपराधियों ने एक निगरानी बदमाश को पहले हाथ पांव से धुना फिर उसके पांव में गोली मार दी। घटना टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) स्थित गैस राहत अदालत के ग्राउंड में हुई है। घायल युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के सर्जिकल वार्ड (Surgical Ward) पांच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस के अनुसार मो. समीर पिता मो.सलीम (24) निवासी हरीमजार के पास बस्ती टीला जमालपुरा थाना टीला का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों सहित प्रदेश के अन्य थानों में भी अपराधिक मुकदमों सहित जेब कटी के मामले दर्ज हैं। समीर तीन माह पहले ही हत्या के प्रयास व मारपीट के मामलों में जेल से छूटा है। बीती रात 11 बजे करीब गैस राहत अदालत के पास स्थित ग्राउंड में बनी पानी की टंकी पर अपने दो साथियों के साथ बैठा था। इसी बीच नीले रंग की मोपेड पर सवार बदमाश नसीम बन्ने खां उसका साथी दानिश और फैसल स्टेशन आए। पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने पहले तो समीर को छुरी अड़ाई और मारपीट कर दी। समीर ने भागने का प्रयास किया तो नसीम बन्ने खां ने उसके पांव में गोली मार दी। जान बचाने की नियत से समीर हरिजन बस्ती स्थित गलियों में छिप गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। समीर को साथियों ने हमीदिया अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समीर के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में थाने की दो टीमें जुटी हैं।

गांधी नगर में नाबालिग किशोरी ने जहर खाया, मौत
भोपाल। गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की एक किशोरी ने बुधवार की सुबह घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। मुह से फैन निकलता देख परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान नहीं होने के कारण फिलहाल जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस के अनुसार काजल सपेरा पिता पालूराम सपेरा (16) हाई स्कूल के पीछे विकास नगर में रहती थी। बुधवार सुबह परिजन उसे उल्टियां करने के कारण हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस बीच काजल ने परिजन को बताया था कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसने जहरीला पदार्थ किन कारणों के चलते खाया है यह बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फि लहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते जान देने के एंगल पर भी जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

ताइवान के साथ आई जापानी सेना तो मिटा देगी PLA: चीनी ग्‍लोबल टाइम्‍स

Thu Jul 8 , 2021
बीजिंग. जापान के उप प्रधानमंत्री तारो आसो ने ताइवान (Taiwan) पर चीन के हमले की सूरत में जापानी सेना (Japanese Army) की मदद का बयान दिया। जिसके बाद से चीन बुरी तरह भड़क उठा है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन ने धमकी दी है कि अगर जापानी सेना ताइवान की […]