देश राजनीति

पहली कैबिनेट में देंगे दस लाख नौकरी: तेजस्वी

गया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में हम दस लाख सरकारी नौकरी देने का फैसला लेंगे । उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा और बीस तारीख को सरकार बनेगी और एक माह के भीतर-भीतर बिहार के युवाओं को नौकरियां मिलनी शुरु हो जायेंगी।

तेजस्वी यादव ने इमागंज स्थित जमुना मैदान में राजद उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि जितने स्वयं सहायता समूह हैं , जीविका दीदी हैं, आंगनबाड़ी हैं , विकास मित्र और आशा कार्यकर्ता हैं सभी को नियमित करते हुए उनका मानदेय चार हजार रुपये करने का काम करेंगे। इसके साथ ही जितने भी नियोजित शिक्षक हैं, लाठी खा रहें हैं उन सभी को समान काम का समान वेतन मिलेगा। परीक्षा के लिए फार्म भरने मे पांच सौ – हजार रुपये लगते हैं वह सभी फीस माफ करेंगे। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की बदहाली के लिए वही जिम्मेवार हैं । कहा , आज बिहार के लोग स्वास्थ्य, रोजी-रोटी के लिएदूसरे राज्य जाते हैं। उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाते हैं। बिहार का अरबों-खरबों रुपया बिहार से बाहर चला जा रहा है और बिहार गरीब होता जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईपीएलः पंजाब ने शिखर धवन के शतक के बावजूद दिल्ली को पांच विकेट से हराया

Wed Oct 21 , 2020
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 38वां मैच मंगलवार की रात किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद शतक के बावजूद पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया और दो अंक हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाने […]