बड़ी खबर

दिल्ली MCD चुनावों के लिए AAP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, 134 नामों का ऐलान

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए उम्मीदवारों (candidates) की पहली लिस्ट (List) शुक्रवार देर शाम जारी कर दी है. कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद लिस्ट की घोषणा की है. वहीं बताया जा रहा है कि शेष 120 उम्मीदवारों की सूची आज शनिवार को जारी हो सकती है.

बता दें कि एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. सभी सीटों पर 4 दिसंबर को चुनाव होना है. इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है.


पहली लिस्ट में पार्टी ने जमीन पर काम करने वाले समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. 90 फीसदी ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी में कई वर्षों से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वेक्षण किया गया और उम्मीदवारों की पसंद पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया.

बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी पीएसी की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया.

यहां देखें किस सीट पर किसे मिला टिकट-

दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे
दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं.

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे गुट से टूटा एक और सांसद, गजानन कीर्तिकर ने शिंदे गुट को किया ज्वॉइन

Sat Nov 12 , 2022
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट से नेताओं को पलायन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. उनकी ठीक से शुक्रवार को एक और सांसद टूटकर शिंदे (Shinde) गुट में चला गया है. अब सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) ने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उनकी बालासाहेबंची […]