उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP Election: भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज, डिजिटल प्रचार पर होगा मंथन, घोषणा पत्र और प्रत्याशी चयन पर चर्चा

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक सोमवार शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोरोना संक्रमण के बीच डिजिटल चुनाव प्रचार और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सहित 24 सदस्यीय समिति की बैठक होगी। इसमें सभी सात चरणों में पार्टी के चुनाव प्रचार और प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र के साथ पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक और बेबी रानी मौर्या भी मौजूद रहेंगी।

Share:

Next Post

IND vs SA: चार साल पहले केपटाउन में ही शुरू हुआ था बुमराह का टेस्ट करियर, तीसरे टेस्ट से पहले कही दिल की बात

Mon Jan 10 , 2022
केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चार साल पहले इसी मैदान में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला टेस्ट खेला था। इस मैच में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद […]