इंदौर न्यूज़ (Indore News)

3 नंबर को सबसे पहले शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाली विधानसभा बनाएंगे

  • कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लिया संकल्प

इंदौर। 3 नंबर विधानसभा (Assembly) को सबसे पहले शतप्रतिशत वैक्सीनेशन (vaccination) वाली विधानसभा बनाने के लिए विधायक आकाश विजयवगर्पय (Vijayavagarpaya) ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 5 सूत्र दिए और इस पर काम करने को कहा। भाजपा कार्यालय (BJP Office) में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं (workers) को शतप्रतिशत वैक्सीन लगवाने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले 7 दिनों में सभी को सेकंड डोज लगवाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए 5 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने, जिनके सेकंड डोज बचे हैं, उन्हें फोन लगाने, हर कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मित्र, रिश्तेदारों से निवेदन करने, अधिक से अधिक स्थानों पर सेंटर संचालित करवाने के लिए कहा गया है, वहीं बूथ लेवल की टीम को हर घर जाने और टीका लगवाने के लिए भी कहा गया है।


65 साल से अधिक के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच पर बैठेंगे
कल 3 नंबर के वार्ड क्रमांक 63 में हुए ड्रेनेज लाइन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपाइयों ने निर्णय लिया कि अब मंच पर 65 साल से अधिक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी और
बाकी सभी नीचे बैठेंगे।

Share:

Next Post

DevUthani Ekadashi 2021: कब है देवउठनी एकादशी? जानें सही तिथि, महत्‍व व पूजा विधि

Sat Nov 13 , 2021
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन श्रीहरि विष्णु (Srihari Vishnu) को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से विष्णुजी की पूजा-अर्चना (worship) की जाती है। पंचांग अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी है। इस दिन भक्त दिन भर उपवास रखकर श्रीहरि की तीन बार पूजा करते […]