बड़ी खबर

झारखंड पंचायत चुनाव में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण का मतदान शनिवार को


रांची । झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Elections) में 21 जिलों के 72 प्रखंडों में (In 72 Blocks of 21 Districts) पहले चरण का मतदान (First Phase of Polling) शनिवार 14 मई (Saturday 14 May) को कराया जायेगा (Will be Done) । पहले चरण में (In the First Phase) 6231 प्रत्याशी (6231 Candidates) निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं (Have been Elected Unopposed) । शुक्रवार को जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गयीं। राज्य निर्वाचन ने दावा किया है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।


पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की1127 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे। इसे देखते चुनाव प्रचार गुरुवार को ही समाप्त हो गया था। हालांकि शुक्रवार को प्रत्याशियों का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी रहा।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 14 मई को सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 52 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। 21 जिलों में 14079 मतदान केंद्र पर मतदाता बैलेट पेपर के जरिये मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पहले चरण में 6231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 6085 लोग वार्ड सदस्य पद पर चुने गये हैं। इनके अलावा मुखिया के 4, पंचायत समिति के 140 और जिला परिषद के दो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। 707 सीटों पर किसी ने नामांकन किया ही नहीं है। ऐसे में ये सीटें खाली रह जाएंगी। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 691, मुखिया के 6, पंचायत समिति सदस्य के 9 और जिला परिषद सदस्य की एक सीट शामिल है।

Share:

Next Post

खान परिवार में एक और तलाक, अब Sohail Khan और Seema Khan तोड़ रहे 24 साल का रिश्ता

Fri May 13 , 2022
मुंबई: अरबाज खान के बाद अब खान परिवार में एक और तलाक होने जा रहा है. सोहेल खान भी पत्नी सीमा खान से अलग होने का फैसला ले चुके हैं और दोनों को हाल ही में बांद्रा कोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां दोनों कानूनी रूप से तलाक की कवायद को आगे बढ़ाने आए […]